#NewsBytesExplainer: 25 सालों से सड़कों पर राज कर रही है टाटा सफारी, जानिए SUV का सफर
टाटा सफारी देश में उपलब्ध एक दमदार SUVs है। यह गाड़ी 25 सालों से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है। ग्राहकों के बीच इस गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है और इसका इस्तेमाल भारतीय सेना भी करती है। सफारी देश में बनी पहली 4-व्हील ड्राइव कार थी और इस गाड़ी ने भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स को एक अलग पहचान दिलाई। वर्तमान में यह SUV सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है।
1998 में पहली बार लॉन्च हुई थी टाटा सफारी
टाटा सफारी को सबसे पहले 1998 में लॉन्च किया गया था। यह देश में बनी पहली 4-व्हील ड्राइव कार थी। कंपनी ने इस गाड़ी को लग्जरी केबिन और 7-सीटर वेरिएंट में लॉन्च किया था। वहीं पावरफुल 2.0-लीटर डीजल इंजन के कारण लोगों को यह गाड़ी खूब पसंद आई। 1999 में कंपनी ने इस गाड़ी को यूरोप में निर्यात करना शुरू कर दिया था। दो दशक पुराने गाड़ी के लुक की चर्चा आज भी होती है।
टाटा सफारी का सफर
देश में लॉन्च होने के बाद 2005 में इस SUV को पहला अपडेट मिला और इसमें अधिक पावरफुल 3-लीटर इंजन जोड़ा गया। इसके बाद 2007 में कंपनी ने सफारी डिकोर को पेश किया। 2012 में कंपनी ने इसके फ्रंट लुक को अपडेट कर सफारी का स्ट्रॉम मॉडल लॉन्च किया। बाद में 2017 में कंपनी ने सफारी डिकोर और 2019 में सफारी स्ट्रॉम का उत्पादन भी बंद कर दिया।
BS6 फेज-I के कारण बंद हुई थी सफारी स्ट्रॉम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में BS6 फेज-I को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। इस वजह से कंपनी ने सफारी स्ट्रॉम को बंद करने का फैसला लिया था। हालांकि, इसे बंद करने से पहले कंपनी ने इस सेगमेंट में अपनी टाटा हैरियर लॉन्च कर चुकी थी। बता दें कि वर्तमान स्ट्रॉम मॉडल का उपयोग भारतीय सेना भी करती है और टाटा मोटर्स सेना के लिए करीब 5,000 यूनिट्स आर्मी एडिशन सफारी स्ट्रॉम बना चुकी है।
इस वजह से सफल हुई टाटा सफारी
भारतीय बाजार में इस गाड़ी के सफल होने के 3 मुख्य कारण हैं- लुक और फीचर्स - मस्कुलर लुक, एयर कंडीशनर और पावर स्टेयरिंग जैसे फीचर्स के कारण टाटा सफारी ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। 4-व्हील ड्राइव- 1998 में लॉन्च हुई यह गाड़ी देश में बनी पहली 4-व्हील ड्राइव कार थी। बिल्ड क्वालिटी और कीमत- टाटा सफारी देश में उपलब्ध एक मजबूत गाड़ी थी और उस समय इसे मात्र 8.25 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था।
2021 में फिर वापस आई सफारी
भारतीय बाजार में सफारी की जबरदस्त क्रेज के कारण 2021 में टाटा ने इस गाड़ी को एक बार फिर देश में लॉन्च किया। इस बार इसे टाटा हैरियर के सामान लुक दिया गया। वर्तमान में हर महीने इस गाड़ी की 1,500 से 2,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। SUV में सिल्वर फिनिशिंग के साथ अपडेटेड ग्रिल और बंपर दिए गए हैं। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ नए LED टेललाइट्स भी जोड़े गए हैं।
दो इंजनों के विकल्प में आती है सफारी
वर्तमान में टाटा सफारी 2 इंजनों के विकल्प में आती है। इसमें क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो हैरियर को पावर देता है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए मोटर को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ भी जोड़ा जा सकता है। साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो हाल ही में पेश हुआ है।
ADAS तकनीक के साथ आती है यह SUV
टाटा सफारी कंपनी के लाइन-अप में मौजूदा सबसे पावरफुल गाड़ी है। इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट और मिडिल सीटें, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट/स्टॉप कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वर्तमान में SUV का केबिन ब्राउन इंसर्ट और ब्राउनिश-क्रीम सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है। इसमें ADAS तकनीक भी है।
क्या है टाटा सफारी की कीमत?
भारतीय बाजार में टाटा सफारी की शुरुआती कीमत 15.65 लाख रुपये है। वहीं इस SUV के टॉप मॉडल को 25.01 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है। यह महिंद्रा स्कॉर्पियो और हुंडई टक्सन को टक्कर देती है।