अप्रैल से महंगी हो सकती हैं कारों की इंश्योरेंस प्रीमियम दरें, ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी
आने वाले वित्तीय वर्ष में गाड़ी खरीदने पर आपको इसके इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 1 अप्रैल से वाहनों के लिए तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम (थर्ड पार्टी इंश्योरेंस) की दरों में वृद्धि कर सकता है। इसके लिए मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि वाहन दुर्घटना में थर्ड पार्टी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह इंश्योरेंस लेना अनिवार्य होता है।
किसे कहते है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस?
यदि आप कार बीमा पर अधिक खर्च नहीं करना चाहते हैं और केवल कानूनी नियमों को पूरा करना चाहते हैं तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस विकल्प सबसे बुनियादी और कानूनी रूप है जिसकी आपको जरूरत होगी। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह केवल थर्ड पार्टी को हुए नुकसान को कवर करेगा और आपके या आपकी कार के नुकसान को कवर नहीं करेगा। हालांकि, यह आपकी कार को भारतीय सड़कों पर चलाने करने की अनुमति देता है।
क्या होंगी नई प्रीमियम दरें ?
निजी कारों के लिए उनकी इंजन क्षमता के आधार पर 7 से 195 रुपये तक बढ़ोतरी की बात कही गई है। प्रस्तावित दरों के अनुसार, 1,000 क्यूबिक क्षमता (CC) वाली निजी कारों पर 2,072 रुपये की तुलना में अब 2,094 रुपये की दरें होंगी। इसी तरह, 1,000cc से 1,500cc वाली निजी कारों पर 3,221 रुपये की तुलना में 3,416 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, 1,500cc से ऊपर की कार पर 7,890 रुपये की तुलना में 7,897 रुपये का प्रीमियम देना होगा।
दोपहिया वाहन के लिए भी बढ़ी हैं दरें
दोपहिया वाहनों के लिए प्रस्तावित बढ़ोतरी 58 रुपये से लेकर 481 रुपये तक है। इसमें 150cc से अधिक लेकिन 350cc से कम के दोपहिया वाहनों पर 1,366 रुपये का प्रीमियम लगेगा, जबकि 350cc से अधिक के दोपहिया वाहनों के लिए संशोधित प्रीमियम 2,804 रुपये होगा। हालांकि, 75 से 150cc के बाइक्स (कम्यूट कैटेगरी) के लिए 38 रुपये की कटौती का सुझाव भी दिया गया है। आपत्ति एवं सुझाव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14 मार्च रखी गई है।
इलेक्ट्रिक कारों के लिए है बहुत कुछ
इलेक्ट्रिक प्राइवेट कार, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक गुड्स ले जाने वाले कमर्शियल व्हीकल और इलेक्ट्रिक पैसेंजर ले जाने वाले व्हीकल्स पर 15% की छूट का प्रस्ताव है। ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रस्तावित छूट पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी। इसमें इलेक्ट्रिक प्राइवेट कारों (30KW पावर से अधिक नहीं) पर 1,780 रुपये का प्रीमियम लगेगा, जबकि इलेक्ट्रिक प्राइवेट कारों (30KW से अधिक लेकिन 65KW से कम ) के लिए प्रीमियम 2,904 रुपये होगा।
हाइब्रिड और विंटेज कारों की प्रीमियम दरें होंगी कम
हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम दरों पर 7.5 प्रतिशत तक की छूट का प्रस्ताव दिया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह पर्यावरण के अनुकूल वाहनों का उपयोग करने के लिए एक प्रोत्साहन होगा। दूसरी तरफ विंटेज और क्लासिक कार सेगमेंट के लिए, भारतीय मोटर टैरिफ (IMT) के आधार पर तय की गई कारों की कीमतों पर 50 प्रतिशत की रियायत का प्रस्ताव किया गया है।