मार्च में धूम मचाने आ रही हैं ये पांच बेहतरीन गाड़ियां, जानिए इनके बारे में
भारतीय बाजार ऑटो निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने हजारों गाड़ियों की बिक्री होती है। इसी बात का ध्यान रखते हुए ऑटो कंपनियां हर महीने नई गाड़ियां पेश करती हैं। भारत में इस लॉन्च होने के लिए कई गाड़ियां फिलहाल पाइपलाइन में हैं। इनमें से कुछ बिलकुल नई और कुछ पुराने मॉडलों के फेसलिफ्ट वेरिएंट शामिल हैं। आज हम आपके लिए उन पांच गाड़ियों के बारे में जनकारी लेकर आए हैं, जिन्हे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।
टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक: कीमत करीब 30 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा ने देश में अपनी लाइन-अप का विस्तार करने के लिए एडवेंचर हिलक्स पिकअप ट्रक को पेश कर दिया है। कंपनी अपने इस पिकअप ट्रक को मार्च में लॉन्च करने वाली है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2498cc का 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है जो 150hp की पावर जनरेट करेगा। यह पिकअप ट्रक ऑफ रोडिंग करने में भी सक्षम है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट: कीमत करीब 7.96 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी अपनी मल्टी पर्पज कार (MPV) अर्टिगा को अपडेट करने की योजना बना रही है। अभी इसे आधिकारिक तौर पर पेश नहीं किया गया है, लेकिन भारत में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे मार्च में लॉन्च करने वाली है। इसमें 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करती है।
MG ZS EV फेसलिफ्ट: कीमत करीब 20.99 लाख रुपये
MG मोटर इंडिया ने जल्द ही MG ZS EV का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक SUV को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें इसके नए लुक और लेटेस्ट फीचर को देखा जा सकता है। उम्मीद है कि ZS EV फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जर और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट: कीमत करीब 7.5 लाख रुपये से शुरू
गाड़ियों की मांग को देखते हुए टोयोटा भी अपनी लोकप्रिय ग्लैंजा के फेसलिफ्ट मॉडल को ला सकती है। फीचर्स की बात करें तो टोयोटा इस प्रीमियम हैचबैक को अपडेटेड बलेनो की तरह फीचर से लैस कर सकती है। पावरट्रेन में कंपनी की लेटेस्ट वर्जन के 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया जा सकता है। कार में छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर को शामिल किया जा सकता है।
मर्सिडीज मेबैक S-क्लास: कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज मार्च में अपनी S-क्लास सेडान के तहत मेबैक कार को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी जो 500Nm तक पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। फाचर्स की बात करें तो इसमें वेन्टीलेटेड सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं। यह कार 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।