
पेश हुआ हीरो इलेक्ट्रिक का एडी स्कूटर, चलाने के लिए नहीं होगी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मांग को देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक ने एडी नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसे कम स्पीड वाली गाड़ी के तौर पर बनाया गया है।
नया स्कूटर पीले और हल्के नीले रंग में पेश किया गया है, जिसमें कई स्टाइलिश फीचर्स देखने को मिलते हैं।
खास बात है कि एडी को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने इसे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने लिए बनाया है।
जानकारी
क्यों नहीं जरूरत होगी ड्राइविंग लाइसेंस की?
कुछ बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन, जिनका पावर आउटपुट 250 वॉट से कम और टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम होती है वो सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के अनुसार इलेक्ट्रिक साइकिल या ई-बाइक की श्रेणी में आते हैं।
इसलिए बिना उचित ड्राइविंग लाइसेंस के भी इन वाहनों की सवारी की जा सकती है।
हीरो का लो स्पीड एडी भी इसी कैटेगरी में आता है, जिस वजह से इसमें ड्राइविंग लाइसेंस रखने का झंझट नहीं होगा।
बैटरी रेंज
क्या है बैटरी रेंज?
पावरट्रेन की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक एडी एक लो-स्पीड एर आरामदायक राइडिंग वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
कंपनी ने इसके पावरट्रेन की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें फ्लैश LX, ऑप्टिमा LX और एट्रिया LX के समान बैटरी रेंज दी जा सकती है।
इनमें 250W का हब मोटर दिया जा सकता है, जो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और लगभग 80 से 85 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है एडी
नया हीरो इलेक्ट्रिक एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर क्लासी लुक और कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है।
स्कूटर के सामने की तरफ एक सपाट और सीधा फेसिया दिया है, जिसमें DRL के साथ इंटीग्रेटेड LED हेडलाइट है।
फीचर्स के रूप में इनमें फाइंड-माय-बाइक, अंडरसीट स्टोरेज, ई-लॉक और रिवर्स मोड के साथ फॉलो मी हेडलैंप, रिवर्स मोड और बड़ा बूट शामिल है। हालांकि, स्कूटर को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट नहीं दिया गया है।
कीमत
यह है हीरो एडी की कीमत
हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर एडी को केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह भारत में अन्य लो-स्पीड स्कूटर जैसे एम्पीयर रियो प्लस, बीगॉस ए2 और डीटेल ईजी प्लस को टक्कर देता है।
ग्राहक इसके लिए SBI ईजी राइड लोन के तहत EMI विकल्प भी लें सकते हैं। इसमें चार साल के लिए 251 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति महीने का विकल्प लिया जा सकता है।