नई मोटरसाइकिल खरीदने की कर रहे प्लानिंग? इस महीने लॉन्च हो रही हैं ये बेहतरीन बाइक्स
देश में हर महीने लाखों बाइक्स की बिक्री होती है और इनकी मांग भी खूब है। वहीं, भारतीय बाजार में हर महीने कोई न कोई नई बाइक लॉन्च होती है। अगर आप भी इस होली कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपके लिए इस महीने भारत में दस्तक देने वाली बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। ये बाइक्स न सिर्फ लग्जरी हैं बल्कि इनमें कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411: कीमत लगभग 2 लाख रुपये से शुरू
रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग स्क्रैम 411 बाइक को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खबर है कि इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। स्क्रैम 411 में 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 24.6hp की पावर और 32Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा। साथ ही यह ब्रांड के बाकी मॉडल्स की तुलना में हल्की होगी।
KTM RC 390: कीमत लगभग 2.86 लाख रुपये से शुरू
KTM ने कुछ समय पहले ही अपने ऑफ रोड बाइक RC 390 एडवेंचर को टीज किया था और इसे मार्च के अंत में लॉन्च किया जाएगा। 2022 KTM 390 के इलेक्ट्रॉनिक्स को अपडेट्स मिले हैं। नई RC 390 को 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 43bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं, टॉर्क को बढ़ाकर 37Nm कर दिया गया है और इसके लिए बड़े एयरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।
यामाहा MT-15: कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये से शुरू
यामाहा MT-15 के 2022 वर्जन में विजुअल और मैकेनिकल अपडेट सहित कई बदलाव होंगे। डिजाइन की बात करें तो इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, बेहद अलग दिखने वाला शानदार हेडलाइट्स और ऐरो आकार के मिरर दिए जाएंगे। MT-15 अपडेटेड वेरिएंट में यामाहा के सभी नए मॉडल्स में लगा 155cc वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह मार्च के अंत तक दस्तक दे सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दिल्ली के स्टार्टअप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प ने साइबर्ग नाम के तहत आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की पूरी रेंज की कीमत को पेश कर दिया है। जल्द ही इनकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। इस मोटरसाइकिल रेंज में क्रूजर बाइक साइबर्ग योडा, बॉब-ई और GT 120 बाइक हैं। खास बात है कि साइबर्ग योड को देश की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक होने का दावा किया जा रहा है। वहीं बाकी दो बाइक्स रेगुलर और स्पोर्ट्स सेगमेंट में आती हैं।