Page Loader
इंश्योरेंस कंपनी ने माँगा व्यक्ति की मौत का प्रमाण तो लाश लेकर ऑफ़िस पहुँच गए घरवाले

इंश्योरेंस कंपनी ने माँगा व्यक्ति की मौत का प्रमाण तो लाश लेकर ऑफ़िस पहुँच गए घरवाले

Nov 22, 2019
11:12 pm

क्या है खबर?

घर में कोई एक व्यक्ति कमाने वाला हो और उसकी अचानक मृत्यु हो जाए, तो पूरा परिवार मुश्किल में पड़ जाता है। मरने के बाद परिवारवालों को आर्थिक परेशानी न हो, इसलिए लोग जीवन बीमा करवाते हैं, लेकिन कई बार उसमें भी धोखा मिलता है। हाल ही में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद जब घरवालों ने इंश्योरेंस क्लेम किया, तो कंपनी ने मौत का प्रमाण माँगा। इसके बाद घरवाले लाश लेकर ही ऑफ़िस पहुँच गए। आइए जानें पूरा मामला।

हालत

ज़्यादातर इंश्योरेंस कंपनियाँ क्लेम के समय खड़ी करती हैं परेशानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज़्यादातर इंश्योरेंस कंपनियाँ क्लेम के समय परेशानी खड़ी करती हैं। ऐसी स्थिति में मृतक के परिजन उम्मीद खो बैठते हैं। लेकिन दक्षिण अफ़्रीका में कंपनी के परेशानी खड़ी करने पर मृतक के परिजन व्यक्ति की लाश लेकर ही इंश्योरेंस ऑफ़िस पहुँच गए। यह देखकर कंपनी की हालत ख़राब हो गई, क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इस समय हर जगह इस घटना की चर्चा हो रही है।

मामला

इंश्योरेंस कंपनी को नहीं था मौत का भरोसा

ख़बरों के अनुसार, 46 साल के सिफिसो जस्टिस म्हेल्गो की बीते 07 नवंबर को मौत हो गई। जिसके बाद उनके घरवाले बीमा लेने के लिए इंश्योरेंस कंपनी के ऑफ़िस पहुँचे। वहाँ जानें के बाद इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि उसे सिफिसो की मौत का भरोसा नहीं है और मृतक के घरवालों को उनकी मौत को साबित करने के लिए कहा गया। एक बार तो घरवाले भी सोच में पड़ गए कि अब कैसे सिफिसो की मौत को साबित किया जाए।

जानकारी

परिवारवालों के लिए ऐसा करना था बहुत दुखदायी

हालाँकि, सिफिसो के परिववालों के लिए ऐसा करना बहुत दुखदायी था, लेकिन उन्हें बीमे की रक़म लेने के लिए ऐसा करना पड़ा। इंश्योरेंस कंपनी की यह हरकत इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बयान

दावे का भुगतान कर दिया गया है- कंपनी

मामले को बढ़ता देख 'ओल्ड म्यूचुअल' नाम की इंश्योरेंस कंपनी ने अपने बचाव में एक बयान भी जारी किया। कंपनी ने अपने बयान में कहा, "यह अधिक अस्थिर करने वाला मामला रहा। हम इस कठिन समय के दौरान परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हैं।" कंपनी ने आगे अपने बयान में कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि दावे का भुगतान कर दिया गया है। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए हम परिवार के साथ सीधे जुड़े रहेंगे।"

जानकारी

ऐसे बनवाएँ मौत का प्रमाण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टर्म इंश्योरेंस में किसी व्यक्ति की आसमायिक मौत के बाद उसके परिवारवालों को बीमा का पैसा मिलता है। लेकिन व्यक्ति की मौत सच में हुई है या नहीं इसे पहले परिवारवालों को साबित करना होता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का बीमा है और उसकी मौत हो जाए, तो सबसे पहले उसकी मौत का प्रमाण बनवा लें। यह आसानी से किसी भी बड़े अस्पताल द्वारा बनवाया जा सकता है।