इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट, जल्द जारी हो सकते हैं नियम
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बैटरी से चलने वाली गाड़ियों को रजिस्ट्रेशन फीस छूट देने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने सेंटर मोटर व्हीकल्स रूल्स में संशोधन करने का प्रस्ताव दिया है।
गौरतलब है परिवहन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी होने के 30 दिनों के भीतर आम जनता और सभी हितधारकों से इस पर टिप्पणी और सुझाव की मांग की है।
सुझावों पर विचार करने और कैबिनेट से मंजूरी लेने के बाद इसे नियमों में शामिल कर लिया जाएगा।
जानकारी
ये है मौजूदा नियम
मौजूदा समय में सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी नियम के तहत कमर्शियल वाहनों को प्रत्येक पांच साल बाद और प्राइवेट वाहनों को 15 साल बाद दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।
साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर वाहन को ट्रांसफर कराने पर भी रजिस्ट्रेशन फीस देनी पड़ती है। इससे वाहन मालिकों को बहुत सारी फीस रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर में देनी पड़ती है।
भारत में वाहन पंजीकरण शुल्क 300 रुपये से 1500 रुपये के बीच है।
नए नियम
इस बदलाव के साथ आएंगे नए नियम
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
इलेक्ट्रिक वाहन न सिर्फ कार्बन उत्सर्जन को कम करते हैं बल्कि जैविक संसाधनों पर निर्भरता भी कम हो जाती है।
इसलिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन फीस की छूट देने की योजना बनाई है।
इसके अलावा एक स्थान से दूसरे स्थान पर वाहन को ट्रांसफर कराने पर भी रजिस्ट्रेशन फीस की छूट रहेगी।
जानकारी
छूट से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री
इस संबंध में बस एंड कार ऑपरेटर्स कंफेडेरशन ऑफ इंडिया (CMVR) के चेयरमैन गुरुमीत सिंह तनेजा का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए सरकार का यह अच्छा प्रयास है। इस तरह की छूट से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ेगी।
लॉन्चिंग
कई कंपनियां ला चुकीं इलेक्ट्रिक कारें
वर्तमान में भारत सरकार बहुत से ऐसे उपायों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है जो देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहित में मदद कर सके।
इसी क्रम में वैश्विक वाहन निर्माता भी इस बात को अधिक गंभीरता से लेना शुरू कर रहे हैं।
टाटा, महिंद्रा आदि कंपनियां पहले ही भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर चुकी हैं, तो कई दूसरी कंपनियां इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही हैं।