Page Loader
इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए एक साथ आईं जनरल मोटर्स और होंडा
जनरल मोटर्स और होंडा ने मिलाया हाथ

इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए एक साथ आईं जनरल मोटर्स और होंडा

Apr 06, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती मांग को देखते हुए दो दिग्गज कंपनियां जनरल मोटर्स और होंडा मोटर कंपनी एक साझेदारी के तहत सामने आई हैं, जिसमें दोनों कंपनियां साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी सीरीज का विकास करेंगी। ये गाड़ियां 2027 तक बाजार में आने की उम्मीद है। पहले चरण के रूप में साल 2024 में जनरल मोटर्स नए ग्लोबल आर्किटेक्चर के आधार पर होंडा के लिए दो इलेक्ट्रिक SUV का निर्माण शुरू करेगी।

योजना

सस्ती EV बनाने की है योजना

वाहन निर्माताओं ने कहा कि यह समझौता सस्ते EV के निर्माण के लिए है, जिसमें कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वाहन शामिल हैं। नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जनरल मोटर्स की अल्टियम बैटरी तकनीक का उपयोग करके बनाया जाएगा। कंपनियों के मुताबिक, लागत कम करने के लिए ये दोनों भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी प्रौद्योगिकी सहयोग पर भी चर्चा करेंगी। वहीं, नए वाहनों के लिए उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और चीन इनके प्रमुख बाजार होंगे।

जानकारी

क्या है लक्ष्य?

नई साझेदारी के तहत 2040 तक दोनों कंपनियां कार्बन स्थिरता के लक्ष्य को हासिल के लिए काम करेगी। साथ ही 2035 तक अमेरिका में लाइट-ड्यूटी वाहनों से टेलपाइप उत्सर्जन को खत्म करने की भी कोशिश करेगी। होंडा ने कहा है कि वह 2050 तक वैश्विक आधार पर कार्बन स्थिरता तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसलिए दोनों कंपनियां मिलकर ज्यादा से ज्यादा EVs का निर्माण करेगी।

साझेदारी

हाल ही में होंडा ने सोनी से मिलाया है हाथ

हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी सोनी ग्रुप ने होंडा मोटर कंपनी के साथ एक साझेदारी की है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने और बेचने के लिए साथ काम करेंगी। ये दोनों जॉइंट वेंचर के रूप में आएंगी और 2025 तक अपना पहला मॉडल पेश कर सकती हैं। इसके लिए होंडा मॉडल के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी, जबकि सोनी मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

गूगल के साथ होंडा की है पहले से साझेदारी

होंडा मोटर अपनी गाड़ियों को अगले लेवल तक ले जाने के लिए पहले ही टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी गूगल के साथ हाथ मिला चुकी है। समझौते के तहत दोनों कंपनियां गूगल की इन-व्हीकल कनेक्टेड सर्विस को होंडा के नए मॉडलों में जोड़ने के लिए सहमत हुई हैं। गौरतलब है कि नए फीचर से लैस मॉडलों को पहले उत्तरी अमेरिका में 2022 के मध्य तक और इसके बाद बाकी के मॉडल्स को दुनियाभर में पेश किया जाएगा।