होंडा मोटर ने टेक कंपनी सोनी के साथ मिलाया हाथ, मिलकर बनायेंगी इलेक्ट्रिक वाहन
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी ग्रुप और ऑटोमोबाइल सेक्टर की नामी कंपनी होंडा मोटर ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने और बेचने के लिए साथ काम करेंगी।
ये दोनों जॉइंट वेंचर के रूप में आएंगी और 2025 तक अपना पहला मॉडल पेश कर सकती हैं।
इसके लिए होंडा मॉडल के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी, जबकि सोनी मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।
जानकारी
मोबिलिटी विकास में आगे रहना है लक्ष्य- सोनी CEO
सोनी के CEO केनिचिरो योशिदा ने कहा, "इस जॉइंट वेंचर में हम मोबिलिटी के विकास और वाहनों के बॉडी निर्माण तकनीक में होंडा के लंबे अनुभव के साथ हमारी प्रौद्योगिकी और अनुभव को जोड़कर मोबिलिटी विकास में लीड करना चाहते हैं। "
कार्य प्रणाली
किस तरह काम करेंगी दोनों कंपनियां?
नई साझेदारी के तहत होंडा अपनी मोबिलिटी विकास क्षमताओं, वाहन बॉडी निर्माण तकनीक और बिक्री के बाद सर्विस मैनेजमेंट में योगदान देगी।
दूसरी ओर सोनी सेंसिंग, दूरसंचार, नेटवर्क और मनोरंजन जैसी तकनीकों के विकास और उनके प्रयोग में विशेषज्ञता प्रदान करेगी।
नई साझेदारी से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई योजना, डिजाइन, विकास और बिक्री की भी उम्मीद है। साथ ही उम्मीद है कि सोनी द्वारा खास मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा और नई कंपनी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
जानकारी
सोनी पहले ही ला चुकी है विजन-S कॉन्सेप्ट कार
सोनी ने पिछले साल ही इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एंट्री करने के संकेत दे दिए थे, जिसके तहत कंपनी ने CES 2022 शो में विजन-S नाम के कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था।
शो में दिखाए गए मॉडल के अंदर और बहार मिलाकर कुल 33 सेंसर दिए गए थें, जिनमें हाई-रेज इमेज सेंसर और 3D कैमरे शामिल किये गए थे।
इस कार में सोनी ने रियर सेक्शन में बैठे यात्रियों के लिए डिस्प्ले के साथ फ्रंट-सीट हेडरेस्ट भी लगाया।
साझेदारी
गूगल के साथ होंडा की है पहले से साझेदारी
होंडा मोटर अपनी गाड़ियों को अगले लेवल तक ले जाने के लिए पहले ही टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी गूगल के साथ हाथ मिला चुकी है।
समझौते के तहत दोनों कंपनियां गूगल की इन-व्हीकल कनेक्टेड सर्विस को होंडा के नए मॉडलों में जोड़ने के लिए सहमत हुई हैं।
गौरतलब है कि नए फीचर से लैस मॉडलों को पहले उत्तरी अमेरिका में 2022 के मध्य तक और इसके बाद बाकी के मॉडल्स को दुनियाभर में पेश किया जाएगा।