भारतीय बाजार के लिए स्कोडा जल्द ला सकती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां, साझा की योजना
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार को देखते हुए स्कोडा भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने पर विचार कर रही है। स्कोडा ऑटो इंडिया का अनुमान है कि 2030 तक लगभग 25 से 30 प्रतिशत बाजार इलेक्ट्रिक कारों का होगा और इस वजह से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए स्कोडा कई EVs को बाजार में लाएगी। वहीं, CNG क्षेत्र में उतरने की योजना को कंपनी ने फिलहाल रोक दिया है।
लंबी योजना के साथ आएगी स्कोडा
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, "हमें EV सेगमेंट में उतरना होगा, क्योंकि हम भविष्य के लिए भारत में लंबी योजना बना रहे हैं। हमें यह जरूरत है कि हम अपनी भूमिका निभाएं, इसलिए हम EVs को बाजार में लाएंगे।"
ऑडी और पोर्शे जैसी कारों से मिलेगी मदद
वर्तमान में ऑडी और पोर्शे जैसी फॉक्सवैगन समूह की अन्य कंपनियों ने भारतीय बाजार में हाई-एंड इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करना शुरू कर दिया है। हॉलिस ने साझा किया कि ग्रुप की ओर से लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कार हमें यह देखने में सक्षम बनाती है कि भारतीय सड़क की स्थिति और जलवायु में तकनीक कैसे काम कर रही है और साथ ही यह डीलर पहलू को भी समझने में मदद करेगी।
CNG कारों की नहीं है योजना
CNG मॉडल के बारे में बात करते हुए हॉलिस ने कहा कि स्कोडा के पास फिलहाल कोई योजना नहीं है और इसका सबसे बड़ा कारण CNG कारों का बाजार के सबसे निचले छोर पर रहना है। इसके अलावा कंपनी का मानना है कि अपने मौजूदा CNG प्लेटफॉर्म, तकनीक और TSI इंजन के साथ स्कोडा भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धी नहीं हो सकती है। इस कारण स्कोडा CNG वाली गाड़ियों के बजाए इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
हाल में लॉन्च हुई है स्कोडा स्लाविया
स्कोडा ने कुछ दिन पहले ही अपने नए स्लाविया मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। इसमें 1.5 लीटर TSI इंजन विकल्प और 1.0 लीटर इंजन विकल्प बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्लाविया MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी गाड़ी है, जो भारत में लॉन्च होने के बाद स्कोडा रैपिड की जगह लेगी। यह एक मिड साइज सेडान कार है, जो मौजूदा रैपिड कार से बड़ी है। स्कोडा स्लाविया की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये है।