हार्ले डेविडसन की नई मैक्स मोटर बाइक का टीजर जारी, 12 अप्रैल को उठेगा पर्दा
क्या है खबर?
अभी कुछ समय पहले ही दोपहिया वाहन निर्माता हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी दो शानदार बाइक पैन अमेरिका 1250 और स्पोर्टस्टर S को लॉन्च किया था और अब जल्द ही कंपनी एक नई बाइक को लाने की तैयारी में है।
कंपनी ने मैक्स मोटर का उपयोग करके अपने तीसरे मॉडल का टीजर जारी किया है।
माना जा रहा है कि यह स्पोर्टस्टर ब्लडलाइन का एक नया वेरिएंट है, जिसे 12 अप्रैल को पेश किया जाएगा।
डिजाइन
कैसा होगा बाइक का लुक?
टीजर इमेज से पता चलता है कि नए स्पोर्टस्टर वेरिएंट को मौजूदा S मॉडल की तुलना में थोड़ा अलग स्टाइल मिलेगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 'नाइटस्टर' नाम दिया जा सकता है।
वहीं, डिजाइन की बात करें तो इसमें हॉरिजॉन्टल LED स्ट्रिप हेडलाइट के बजाय, इसमें रेट्रो-लुकिंग राउंड लाइट यूनिट मिलता है। साथ ही उम्मीद है कि इसमें ट्वीक किए गए एर्गोनॉमिक्स भी हैं जो क्रूजिंग के लिए बेहतर है।
इंजन
कम इंजन पावर के साथ आ सकती नई बाइक
हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर S में 1250cc का इंजन लगा है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले मॉडल में वी-ट्विन का 975cc का इंजन होगा।
गौरतलब है कि इसी सीरीज की स्पोर्टस्टर S में 1250cc का लिक्विड-कूल्ड, 60-डिग्री V ट्विन इंजन मौजूद है जो पैन अमेरिका 1250 मॉडल में भी मौजूद है।
यह इंजन 120hp की पावर और 128Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस बाइक में कौन सा इंजन देने वाली है।
फीचर्स
बाइक में शामिल हो सकते हैं ये फीचर्स
टीजर वीडियो में आगामी नई बाइक में बार-एंड मिरर्स, सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स दिखाई दे रहे हैं।
इसके अलावा आरामदायक राइडिंग के लिए सिंगल सीट सेटअप, ट्रेडिशनल टेल और लो स्लंग एग्जॉस्ट माउंट किया गया है।
पारंपरिक क्रूजर बाइक की तरह एग्जॉस्ट भी कम सेट किया गया है। साथ ही एक सोलो सैडल के आलवा यह अलॉय व्हील के साथ आएगी।
जानकारी
क्या हो सकती है कीमत?
कयास लगाए जा रहे हैं कि मैक्स सीरीज की बाकी बाइक की तुलना में आगामी बाइक की कीमत काफी कम होगी। हार्ले डेविडसन के स्पोर्टस्टर S बाइक की कीमत 15.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं, पैन अमेरिका 1250 की शुरुआती कीमत 16.90 लाख रुपये है।