रॉयल एनफील्ड ने शुरू की हंटर 350 की टेस्टिंग, स्पोक व्हील्स के साथ आएगी बाइक
दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी हंटर 350 बाइक को पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें स्पोक व्हील्स को साफ देखा जा सकता है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है की यह एक टूरर बाइक होगी। वहीं, बाइक में 350CC का इंजन दिया जायेगा, जो मौजूदा बुलेट में उपलब्ध है।
कैसा है बाइक का लुक?
रॉयल एनफील्ड ने नई हंटर बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप का फ्यूल-टैंक, सिंगल-लम्बी सीट और स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी मिलेगा। बाइक को ब्लैक कलर पेंट स्किम में पेश किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें भी क्लासिक 350 की तरह अपराइट राइडिंग पोजीशन दिया जायेगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
दमदार 349CC का सिंगल-सिलेंडर इंजन
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जो 22bhp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में 35 से 42 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इन फीचर्स के साथ आएगी हंटर 350
राइडर की सुरक्षा और हंटर 350 बाइक को सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बता दें कि नई हंटर 350 बाइक के एग्जॉस्ट की आवाज क्लासिक 350 से काफी मिलती जुलती है।
हंटर 350: कीमत और उपलब्धता
भारत में हंटर 350 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.7 लाख रुपये हो सकती है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने स्क्रैम 411 बाइक को लॉन्च किया था और अब अपनी हिमालयन 450 बाइक को लॉन्च करने वाली है। नई हिमालयन 450 बाइक में BS6 मानको को पूरा करने वाला 450cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया जाएगा।