
होंडा X-ब्लेड बाइक पर मिल रहा शानदार कैशबैक, जानिए ऑफर और कीमत
क्या है खबर?
होंडा मोटरसाइकिल इंडिया अपने ग्राहकों के लिए शानदार कैशबैक ऑफर लेकर आई है। इसके तहत कंपनी अपनी होंडा X-ब्लेड बाइक की खरीद पर 3,500 रुपये तक का 5% कैशबैक दे रही है।
गौरतलब है कि यह ऑफर केवल SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI लेनदेन पर 30 जून तक मान्य है।
हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉपुलर स्कूटी ऐक्टिवा और बाइक होर्नेट की खरीद पर भी कैशबैक की घोषणा की थी।
जानकारी
कौन-कौन उठा सकते हैं इस योजना का लाभ?
यह ऑफर सिर्फ उन SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए ही मान्य होगा जो ग्राहक अपने SBI क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं और इसके लिए न्यूनतम ट्रांजेक्शन 40,000 रुपये तक की होनी चाहिए।
ध्यान देने वाली बात है कि इस ऑफर का इस्तेमाल ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड से सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं। साथ ही बाइक की बुकिंग के दौरान ग्राहक को कोई भी डॉक्यूमेंट और डाउन पेमेंट देने की जरूरत नहीं होगी।
लुक
डायमंड आकार का डिजाइन देता है इसको स्पोर्टी लुक
होंडा X-ब्लेड का डायमंड आकार का डिजाइन इसे एक स्पोर्टी लुक देता है। इसमे एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, एक्सटेंशन के साथ एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट भी है।
लाइटिंग की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-लीटर का मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, हार्ड स्विच, इंजन स्टॉप स्विच और 130mm चौड़े ब्लैक-आउट टायर दिए गए हैं।
बाजार में यह बाइक सिंगल डिस्क और ड्यूल डिस्क, दो वेरिएंट में आती है, जिसमें कई और फीचर दिए गये हैं।
जानकारी
टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनो-शॉक सेफ्टी यूनिट से है लैस
सुरक्षा की दृष्टि से होंडा X-ब्लेड में फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक दिए गये हैं। बाइक पर सस्पेंशन ड्यूटी को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट द्वारा पूरा किया गया है।
इंजन
इसमें है 162.71cc का दमदार पावर इंजन
होंडा X-ब्लेड बाइक में 162.71cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 13.67bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इसके अलावा कंपनी ने डबल डिस्क वैरिएंट में अतिरिक्त फीचर्स के रूप में ट्यूबलेस टायर और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर भी दिए हैं।
ये दोनों मॉडल चार कलर ऑप्शन्स पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट मार्मलेड ऑरेंज मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक कलर में उपलब्ध हैं।
जानकारी
क्या है कीमत ?
भारत में होंडा X-ब्लेड बाइक के सिंगल-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,09,264 रुपये, जबकि डुअल-डिस्क मॉडल की कीमत 1,13,654 रुपये है। ये दोनों कीमतें दिल्ली के एक्स-शोरूम की है।