MG ZS EV फेसलिफ्ट के फीचर्स आए सामने, मिलेंगी 75 से अधिक कनेक्टेड कार सर्विस
MG मोटर इंडिया अपनी अपकमिंग ZS EV फेसलिफ्ट को 7 मार्च को लॉन्च करने वाली है, लेकिन इससे पहले इस इलेक्ट्रिक कार के कुछ शानदार फीचर्स सामने आए हैं। इन फीचरों में सबसे महत्वपूर्ण 75 से अधिक कनेक्टेड कार सर्विस के साथ एडवांस VR सिस्टम की पेशकश है। MG अपने जिओ, पार्क प्लस, मैप माइ इंडिया और शॉर्टपीडिया जैसे भागीदारों से इस तरह की सेवाएं उपलब्ध करती है। साथ ही यह 100 से अधिक कमांड के साथ पेश की जाएगी।
मिलेंगे एडवांस नेविगेशन और लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर्स
ZS EV फेसलिफ्ट में लेस्टेस फीचर के रूप में एडवांस 4D मानचित्र दिया जाएगा जो ग्राहकों को ऑनलाइन नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक अपडेट प्रदान करता है। इसके अलावा वाहन चालक पार्क प्लस फंक्शन का उपयोग करके गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। संगीत और पॉडकास्ट सेवाओं को जिओ सावन के माध्यम से स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं, शॉर्टपीडिया के माध्यम से हिंदी या अंग्रेजी में नए समाचार पढ़ या सुन सकते हैं।
इन फीचर्स को भी किया गया है शामिल
अतिरिक्त सुविधा के लिए दरवाजे को लॉक/अनलॉक करने और एयर कंडीशनिंग सिस्टम के रिमोट कंट्रोल के लिए आई-स्मार्ट ऐप दी गई है। साथ ही आई-स्मार्ट ऐप एंड्रॉयड और ऐपल दोनों घड़ियों के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को ऑडियो, AC कंट्रोल, लाइव लोकेशन शेयरिंग और बचे हुए चार्जिंग समय को ट्रैक करने के लिए इन-कार रिमोट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, इको-ट्री चैलेंज का उपयोग करके मालिक कार्बन उत्सर्जन को ट्रैक कर सकते हैं।
ADAS फीचर्स भी है लिस्ट में शामिल
ZS EV फेसलिफ्ट में नए ADAS फीचर्स, रडार सेट-अप और 360-डिग्री कैमरा शामिल होने की भी उम्मीद है। ADAS सिस्टम के लिए, ZS EV को एस्टर के समान कैमरा और रडार सेट-अप का उपयोग करने की संभावना है। वहीं, कार के इंटीरियर में किए गए बदलाव के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि ZS EV फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए अपहोल्स्ट्री, एक वायरलेस चार्जर और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस होगा।
कार में है 44.5kWh का बैटरी पैक
MG ZS EV फेसलिफ्ट एक 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है। साथ ही बैटरी 419 किमी की रेंज भी देती है और इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 142.7PS की अधिकतम पावर देती है।इतना ही नहीं MG की ZS EV महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है।
क्या होगी इसकी कीमत?
MG ZS EV फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 40,000 रुपये से 50,000 रुपये अधिक रहने की संभावना है। वहीं, इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा। इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती की कीमत 20.99 लाख रुपये हैं।