Page Loader
होंडा लिवो पर मिल रही 3,500 रुपये तक की छूट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

होंडा लिवो पर मिल रही 3,500 रुपये तक की छूट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

Jun 09, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) लिवो कम्यूटर मोटरसाइकिल पर अपने अन्य मॉडलों की तरह ही कैशबैक ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने ग्राहकों को इस पर 3,500 रुपए तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। गौरतलब है कि यह ऑफर 30 जून, 2021 तक ही वैध है और केवल तभी उपलब्ध है, जब खरीदार SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI योजनाओं का विकल्प चुनता है। तो आइए जानते हैं योजना से जुड़ी जानकारी के बारे में।

जानकारी

इतने रुपये डाउन पेमेंट पर मिल रहा डिस्काउंट

योजना का लाभ उठाने के लिए SBI कार्ड धारकों को लिवो खरीदने पर अपने कार्ड से कम से कम 40,000 रुपये का भुगतान करना होगा। यह कम्यूटर मोटरसाइकल ड्रम और डिस्क के दो वेरिएंट्स में ऑफ़र की जा रही है। इसके अलावा कंपनी x-ब्लेड, शाइन, हॉर्नेट 2.0, यूनिकॉर्न, एक्टिवा 6G और डियो जैसे अन्य मॉडलों पर भी कैशबैक की पेशकश कर रही है। ये ऑफर विभिन्न जगह के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

लुक

बाइक का डाइमंड फ्रेम इसे बनाता है शानदार

स्टाइलिंग के मामले में लिवो कम्यूटर बाइक को भी उसी डायमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है जिस पर कंपनी सीबी ट्विस्टर को तैयार करती है। होंडा लिवो एक पतली और नॉर्मल दिखने वाली मोटरसाइकल है। इसमें सिंगल-पीस सीट, पीछे ग्रैब रेल, साइड में रिफ्लेक्टर्स और दोनों साइड्स में टैंक एक्सटेंशन और ग्राफिक्‍स‍ मौजूद हैं साथ ही इसमें हेलोजन लाइट्स, डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ACG के साथ साइलेंट स्विच और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

इंजन

लिवो में दिया गया है 110cc इंजन

लिवो में BS6 मानक वाला 110cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7,500rpm पर 8.67bhp और 5,500rpm पर 9.30nm का टार्क उत्पन्न करता है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है जो 74 किमी प्रति घंटा की स्पीड जनरेट करता है। इसमें होंडा की उन्नत स्मार्ट पावर (ESP), होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) और एक ACG स्टार्टर मोटर मिलती है जो शांत, सुचारू 'इंजन-स्टार्ट' ऑपरेशन के लिए बनाती है।

जानकारी

इन कीमतों पर मिलेगी होंडा लिवो

कीमत की बात करें तो लिवो ड्रम BS6 की कीमत 69,971 रुपये और डिस्क BS6 की कीमत 74,171 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर है। वहीं, प्रतियोगी के रूप में TVS स्टार सिटी प्लस, बजाज प्लेटिना 110 और हीरो पैशन प्रो BS6 हैं।