Page Loader
यामाहा ने बढ़ाए अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत
यामाहा ने बढ़ाए अपने दोपहियों वाहनों के दाम

यामाहा ने बढ़ाए अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत

Apr 06, 2022
04:30 pm

क्या है खबर?

अप्रैल महीने में यामाहा ने अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने स्कूटरों की कीमतों में 1,600 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जबकि मोटरसाइकिल्स 1,500 रुपये से लेकर 4,500 रुपये तक महंगी हो गई हैं। बढ़ोतरी के अलावा दोपहिया वाहनों के डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी बढ़ती लागत के चलते यह फैसला लिया है।

#1

यामाहा R15

कंपनी ने यामाहा R15 बाइक सीरीज के तहत कीमतों में विभिन्न वेरिएंट्स के हिसाब से 1,500 रुपये से लेकर 3,500 रुपये तक का इजाफा किया है। इसका स्टैंडर्ड मॉडल 155cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर लेता है जो 18.23hp की पावर और13.9Nm का टॉर्क बनाता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए बाइक में सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं।

#2

यामाहा FZS-FI

यामाहा मोटर्स ने अपनी यामाहा FZS-FI की कीमत को 2,500 तक बढ़ा दिया है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक है जो इसे आक्रामक डिजाइन प्रदान करता है, इसमें 17 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और एक डिजिटल उपकरण पैनल मौजूद है। बाइक 149cc इंजन पर चलती है जो 12.2hp की पावर और 13.3Nm का टार्क डिलीवर करती है। राइडर की सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

#3

यामाहा फसीनो 125

यामाहा ने अपने हाइब्रिड स्कूटर फसीनो 125 के दाम को 1,600 रुपये तक बढ़ा दिया है। यह स्कूटर एक अंडरबोन चेसिस पर बना है और इसमें एक ऑल LED लाइटिंग, मिक्स्ड मेटल के पहिये और एक ब्लूटूथ सपोर्ट एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल उपलब्ध है। स्कूटर 125cc इंजन से पावर लेता है जो 8hp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी के लिए इसे डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।

#4

FZ 25 और FZS 25

FZ 25 रेंज के FZ 25 और FZS 25 मॉडल्स की कीमतों को 4,500500 रुपये तक बढ़ाया गया है। FZ 25 और FZ 25 S में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ BS6 मानकों के अनुरूप 249cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 20.8ps की पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही दोनों बाइक ड्यूल-चैनल ABS फीचर से लैस हैं और इसकी 5-स्पीड गियरबॉक्स काफी स्मूथ और तेजी से शिफ्ट होते हैं।