Page Loader
होंडा दे रही अपनी कारों पर शानदार छूट, मौका चूकने से पहले जानें पूरा ऑफर

होंडा दे रही अपनी कारों पर शानदार छूट, मौका चूकने से पहले जानें पूरा ऑफर

Jun 04, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से ऑटो सेक्टर को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। मई में आई सेल्स रिपोर्ट में भारत की ज्यादातर कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। ऐसे में कई कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसी क्रम में आॉटो कंपनी होंडा अमेज, WR-V और जैज समेत तीन मॉडल्स पर पर डिस्काउंट दे रही है। आइए, जानते है इस ऑफर के बारे में।

जानकारी

कब तक होगी ऑफर की मान्यता?

यह ऑफर 30 जून तक ही मान्य रहेगा और कंपनी की प्रीमियम सेडान होंडा सिटी के लिए नहीं है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर ये डिस्काउंट भिन्न हो सकते हैं। इसलिए अधिक जानकारी के लिए अपने पास के होंडा डीलरशिप से संपर्क के सकते हैं।

होंडा अमेज

होंडा अमेज पर मिल रहा 33,496 रुपये का डिस्काउंट

होंडा अमेज पर कंपनी कुल 33,496 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। अमेज VMT और VXMT मॉडल 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा ग्राहक 5,000 रुपये की नकद छूट या 5,998 रुपये तक की FOC एक्सेसरीज का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, अमेज SMT वेरिएंट 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस पर उपलब्ध है। ग्राहक 15,000 रुपये तक की नकद छूट या 18,496 रुपये तक के FOC एक्सेसरीज पैकेज को भी चुन सकते हैं।

होंडा जैज

होंडा जैज पर है इतने रुपये की छूट

होंडा की हैचबैक कार होंडा जैज पर अधिकतम 21,908 रुपये की छूट मिल रही है। जैज के सभी वेरिएंट्स पर ग्राहक 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 10,000 रुपये की अतिरिक्त नकद छूट या कुल 11,908 रुपये तक की FOC एक्सेसरीज चुनने का विकल्प भी दिया गया है। गौरतलब है कि जैज ने अप्रैल 2021 में 830 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो मार्च में 707 यूनिट्स के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है।

होंडा WR-V

होंडा WR-V के दोनों वेरिएंट्स पर दिया जा रहा डिस्काउंट

होंडा WR-V पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। WR-V को जैज के समान ऑफ़र के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल और डीजल दोनों WR-V मॉडल पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का डिस्काउंट दिया गया है। जैज की तरह ही WR-V ग्राहक के पास भी 10,000 रुपये अतिरिक्त या 12,158 रुपये की FOC एक्सेसरीज का विकल्प है। इससे नई होंडा WR-V पर अधिकतम 22,158 रुपये की बचत हो रही है।