SBI फास्टैग कर सकता टोल टैक्स भुगतान को आसान, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ
क्या है खबर?
आजकल गाड़ी चलाने वालों के लिए फास्टैग बहुत जरूरी हो गया है।
रिचार्ज के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा दी जाने वाली मंथली पास स्कीम के बारे में तो अपने सुना होगा, पर क्या आप जानते हैं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खाताधारकों के लिए भी एक अलग फास्टैग की सुविधा है, जिसमें सीधे आपके बचत खाते से टोल का भुगतान होता है।
आइये जानते है कि SBI फास्टैग क्या है और यह कैसे काम करता है।
परिचय
क्या है SBI फास्टैग?
SBI फास्टैग एक ऐसा उपकरण है जो इससे जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से सीधे टोल टैक्स का भुगतान करता है।
इसके लिए इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग किया जाता है।
यह भी सामान्य फास्टैग स्टीकर की तरह होता है, जो वाहन की विंडस्क्रीन पर लग जाता है।
इसमें अलग-अलग वाहन के लिए अलग-अलग कोड होता है और टोल प्लाजा पर वह कोड स्कैन होकर अपने आप वाहन के अनुसार टोल कट जाता है।
प्रक्रिया
इस प्रोसेस से आप भी जुड़ सकते हैं SBI फास्टैग से
SBI फास्टैग सुविधा का लाभ उठाने के लिए वाहन मालिक 1800 11 0018 नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
इसके बाद एग्जीक्यूटिव उन्हें उनके नजदीकी टैग जारीकर्ता (POS) की जानकारी देते हैं। SBI फास्टैग सुविधा लेने के लिए आपको POS में एक आवेदन पत्र, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी की तस्वीर और ID और पता का प्रूफ देना होगा।
गौरतलब है कि SBI के देशभर में करीब 3,000 POS स्थान हैं।
रिचार्जिंग
क्या है SBI फास्टैग की रिचार्ज सीमा?
फास्टैग सुविधा लेने के लिए आप दो तरह के रिचार्ज कर सकते हैं।
वैसे खाताधारक जिन्होंने बैंक में पूरा KYC नहीं करवाया है, वो एक महीने में अधिकतम 20,000 रुपये तक अपने SBI फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं।
वहीं, जिन्होंने पूरा KYC करवा लिया है, वो एक लाख रुपये तक रिचार्ज करवा सकते हैं।
बता दें कि SBI फास्टैग में कम से कम 100 रुपये तक का रिचार्ज भी करा सकते हैं।
लाभ
SBI फास्टैग के हैं ये फायदे
SBI फास्टैग आपको ऑटो-डेबिट टोल प्लाजा के माध्यम से तेज ट्रांजिट को सक्षम बनाता है, जो ग्राहकों को समय बचाने और लंबी कतारों से बचने में मदद करता है।
इसमें आपको टोल लेनदेन, कम बैलेंस आदि के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर तत्काल SMS अलर्ट भी मिलता है।
इसके आलवा लेन-देन इतिहास, टोल भुगतान इतिहास, खाते में शेष राशि जैसी सभी चीजें ग्राहक SBI के YONO ऐप पर देख सकते हैं।