अलविदा 2024: टाटा से लेकर महिंद्रा तक ने इस साल लॉन्च की ये इलेक्ट्रिक कारें
2024 में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता ने कार निर्माताओं को भी भारतीय बाजार में नए मॉडल लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया है। इस दौरान टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इसके अलावा कुछ विदेशी कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार उतारकर भारतीय खरीदारों को आकर्षित करने का प्रयास किया है। आइये जानते हैं साल 2024 में कौन-सी इलेक्ट्रिक कारों ने भारत में दस्तक दी है।
टाटा पंच EV
टाटा मोटर्स ने 17 जनवरी, 2024 को अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पंच EV को पेश किया, जिसे जनरेशन-2 प्योर EV प्लेटफॉर्म ACTI-EV पर बनाया गया है। टाटा पंच EV को 25kWh बैटरी पैक और 80ps इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया, जो 315 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 35kWh बैटरी पैक और 120ps की इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प भी मिलता है, जो 421 किलोमीटर रेंज देता है। इसकी कीमत 10-14.29 लाख रुपये के बीच है।
टाटा कर्व EV
इस साल 7 अगस्त को कूपे-SUV टाटा कर्व EV को लॉन्च किया गया, जिसमें LED लाइट बार, स्टैक्ड LED हेडलैंप और नए 18-इंच के अलॉय व्हील और LED टेललाइट्स शामिल हैं। केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और JBL साउंड सिस्टम मिलता है। कर्व EV 2 बैटरी पैक विकल्पों- 45kWh और 55kWh में उपलब्ध हैं, जो क्रमश: 430 और 502 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत 17.50-22 लाख रुपये के बीच है।
MG विंडसर EV
कार निर्माता MG मोटर्स ने विंडसर EV को इस साल सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस क्रॉसओवर को 15.6-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 256-कलर एडजेस्टेबल एम्बिएंट लाइटिंग, बूट में सबवूफर और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया। इसका 38kWh बैटरी पैक 332 किलोमीटर की रेंज देता है। इस कार को किराए की बैटरी के विकल्प में भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 10-15.50 लाख रुपये के बीच है।
BYD ईमैक्स 7
BYD ने ईमैक्स 7 को इस साल अक्टूबर में 6 और 7-सीटर लेआउट विकल्पों में पेश किया, जिसमें ड्रैगन फेस के साथ स्लिम LED हेडलाइट्स मिलती हैं। केबिन में 12.8-इंच घूमने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, हवादार फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं हैं। इसे 2 बैटरी पैक विकल्प- 55.4kWh और 71.8kWh के साथ पेश किया गया है, जो क्रमश: 420 और 530 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं। इसकी कीमत 26.90-29.90 लाख रुपये के बीच है।
BYD सील
चीनी कंपनी BYD ने मार्च में इलेक्ट्रिक सेडान सील को भारत में लॉन्च किया। इसे 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें चुनने के लिए 2 बैटरी पैक विकल्प- 61.44kWh और 82.56kWh हैं। इलेक्ट्रिक कार 580 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें घूमने वाला 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 8 एयरबैग और ADAS शामिल हैं। इसकी कीमत 41-53 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा XEV 9e और BE 6
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर में XEV 9e के साथ BE 6 को लॉन्च किया। दोनों इलेक्ट्रिक SUV 59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस हैं। गाड़ियां 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। दोनों में वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन AC, हेड-अप डिस्प्ले और ADAS की सुविधा शामिल हैं। XEV 9e की शुरुआती कीमत 21.9 लाख और BE 6 की 18.9 लाख रुपये है।
अपडेटेड महिंद्रा XUV400
महिंद्रा ने नए प्रो वेरिएंट के साथ इंटीरियर में बदलाव करते हुए XUV400 को अपडेट किया। इसे 2 वेरिएंट्स- EC प्रो और EL प्रो में पेश किया। EC मॉडल में 34.5kWh बैटरी पैक दिया है, जो 375 किलोमीटर की रेंज देता है। EL में 39.4kWh की बैटरी दी है, जो 456 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और ड्यूल-जोन AC जैसे फीचर्स लैस है। इसकी कीमत 15.49-17.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।