टाटा कर्व EV SUV-कूपे भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स ने आज (7 अगस्त) अपनी कर्व EV को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार की आधिकारिक बुकिंग 12 अगस्त से और टेस्ट ड्राइव 14 अगस्त से शुरू होगी। नई टाटा कर्व EV को 5 रंग विकल्पों- प्रिस्टिन व्हाइट, फ्लेम रेड, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्योर ग्रे और वर्चुअल सनराइज में पेश किया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MG ZS EV, BYD अट्टो-3 के साथ आगामी मारुति सुजुकी eVX और हुंडई क्रेटा EV से होगा।
ऐसा है कर्व EV का लुक
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक के डिजाइन की बात करें तो इसमें LED लाइट बार, स्टैक्ड LED हेडलैंप और नए 18-इंच के अलॉय व्हील, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल और पीछे की तरफ LED टेललाइट्स शामिल हैं। साथ ही गाड़ी में आगे और पीछे वैलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ स्मार्ट डिजीटल DRL दिए हैं, जो गाड़ी को लॉक या अनलॉक करते समय जलती है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में स्मार्ट चार्जिंग एनीमेशन और सामने के ट्रंक पर फ्रंक दिया गया है।
सेगमेंट में पहली बार मिले हैं ये फीचर
इंटीरियर की बात करें तो SUV-कूपे को कई सेंगमेंट फर्स्ट फीचर के साथ उतारा है, जिसमें आर्केड.ईवी ऐप सूट, वॉयस असिस्टेंट और जेस्चर एक्टिवेशन के साथ पावर्ड टेलगेट मिलता है। साथ ही 12.3 इंच का हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल टचस्क्रीन के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-डायल फुल व्यू नेविगेशन की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV फिजिटल कंट्रोल पैनल, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, JBL साउंड सिस्टम और 500-लीटर के बूट स्पेस से लैस है।
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है कर्व
यात्रियों की सुरक्षा के लिए टाटा ने गाड़ी में कई आधुनिक सुविधाएं पेश की हैं, जिसमें एडवांस व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS), लेवल-2 ADAS और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग फीचर मिलता है। इसमें ऑटोहोल्ड के साथ EPB, 6 एयरबैग, i-VBAC के साथ ESP, ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट के साथ एडवांस्ड ESP, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और हिल एसेंट और डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मानक हैं। इसके अलावा SOS कॉल, कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए हैं।
सिंगल चार्ज में कार देगी 500 किलोमीटर की रेंज
कर्व EV को 123kW की मोटर (167hp) के साथ 45kWh और 55kWh 2 बैटरी विकल्पों में उतारा है, जो सिंगल चार्ज में क्रमश: 585 और 502 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। यह 8.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और DC फास्ट चार्जर की मदद से 15 मिनट की चार्जिंग में 150 किलोमीटर तक दूरी तय करेगी। कर्व EV की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।