Page Loader
ओला इलेक्ट्रिक कल जारी करेगी मूवओएस 5 बीटा, जानिए क्या मिलेगा फायदा 
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मूवओएस 5 से कई फीचर्स मिलेंगे (तस्वीर: एक्स/@OlaElectric)

ओला इलेक्ट्रिक कल जारी करेगी मूवओएस 5 बीटा, जानिए क्या मिलेगा फायदा 

Dec 24, 2024
10:27 am

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक कल (25 दिसंबर) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए मूवओएस 5 का बीटा वर्जन जारी करेगी। इससे कंपनी के स्कूटर्स में कई नई सुविधाएं मिलेंगी। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता को इसे रोल आउट करने में देरी हुई है क्योंकि पहले इसे दिवाली से जारी करने की घोषणा की गई थी। मूवओएस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की S1 रेंज को पावर देता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक बाइक्स समान ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करेंगी।

सुविधाएं 

मूवओएस 5 में मिलेंगी ये सुविधाएं 

आगामी मूवओएस 5 के लिए सुविधाओं की पूरी सूची का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। इसके बावजूद नए ऑपरेटिंग सिस्टम की कई कार्यक्षमताओं के बारे में पहले बताया जा चुका है। ओला इलेक्ट्रिक ने पुष्टि की है कि मूवओएस 5 में ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ओला मैप्स द्वारा रोड ट्रिप मोड शामिल होगा। इसके अलावा स्मार्ट चार्जिंग, स्मार्ट पार्क और TPMS अलर्ट जैसी सुविधाओं के साथ-साथ वॉयस असिस्टेंट और क्रुट्रिम AI असिस्टेंट का फायदा मिलेगा।

ADAS

ADAS जैसी सुविधा भी मिलेगी 

ओला के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होगा, जो टकराव की चेतावनी देने में मदद करेगा। इसके साथ ही रोड ट्रिप मोड इलेक्ट्रिक स्कूटर से यात्रा की योजना बनाने के लिए सही मार्ग का सुझाव देने में राइडर की मदद करेगा। स्मार्ट पार्क असिस्ट पार्किंग के दौरान आने वाली मुश्किलों का पता लगाने में मदद करेगा और क्रुट्रिम वॉयस कंट्रोल असिस्ट की तरह काम करेगा। मूवओएस रोडस्टर सीरीज इलेक्ट्रिक बाइक में भी काम करेगा।