स्कोडा भारत में उतारेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, जानिए कब तक आएगी
चेक गणराज्य की कार निर्माता स्कोडा ने आधिकारिक तौर पर भारत में एक बजट इलेक्ट्रिक कार लाने की पुष्टि की है। यह स्कोडा कुशाक के आकार की गाड़ी हाेगी और इसका उत्पादन औरंगाबाद में कंपनी के कारखाने में किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने से पहले वह कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी 3 (CAFE 3) मानदंडों के साथ EV और हाइब्रिड के लिए कराधान नीतियों पर केंद्र सरकार के रुख की प्रतीक्षा कर रही है।
लागत कम करने के लिए स्थानीयकरण जरूरी
स्कोडा किफायती EV लाने के लिए स्थानीयकरण पर जोर देगी। हालांकि, कंपनी इस गाड़ी को लाने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। स्थानीय रूप से निर्मित स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक कार 2027 के बाद भारत में आएगी। इससे पहले कंपनी स्कोडा एन्याक और एलरोक SUVs पेश करेगी। एन्याक EV को मार्च, 2025 में नया रूप मिलेगा और इसके बाद भारत में दस्तक देगी। दोनों गाड़ियों को लॉन्च के समय कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) मार्ग के माध्यम से लाया जाएगा।
स्कोडा का नया मॉडल होगी नई EV
आगामी किफायती इलेक्ट्रिक कार को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह संकेत कि यह कुशाक के आकार की होगी। यह 2 और 3-पंक्ति विकल्पों के साथ वाली SUV एक पूरी तरह से नया वाहन होगी। इसे स्कोडा द्वारा मौजूदा मॉडल के बजाय नई कार की तर्ज पर विकसित किए जाने की उम्मीद है। यह मारुति सुजुकी, टोयोटा, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई और किआ की आगामी इलेक्ट्रिक SUVs को देखते हुए आकार में बड़ी होगी।