2024 टाटा नेक्सन EV रेड डार्क एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, इतनी है कीमत
टाटा मोटर्स का पिछले महीने लॉन्च हुआ नेक्सन EV का रेड डार्क एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। यह इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप-स्पेक एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज वेरिएंट पर आधारित है। टाटा नेक्सन EV रेड डार्क एडिशन का बाहरी रंग ब्लैक रंग थोड़ा अलग है, लेकिन देखने पर यह डार्क एडिशन जैसा ही नजर आता है। इसमें प्री-फेसलिफ्टेड रेड डार्क एडिशन की तरह बंपर और फॉग लाइट्स के आस-पास रेड हाइलाइट्स नहीं मिलते हैं।
इन बदलावों के साथ आता है यह एडिशन
2024 नेक्सन EV रेड डार्क एडिशन में बंपर और स्किड प्लेट पर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है और यह कनेक्टेड LED DRLs तक बढ़ाया गया है। ऑल-ब्लैक थीम वाहन के किनारों और पिछले हिस्से पर जारी है। इसके अलावा यह 16-इंच के अलॉय व्हील्स, पीछे के बंपर और स्किड प्लेट और टेलगेट पर 'नेक्सन.ev' बैज को भी ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है। केबिन में AC वेंट के नीचे लाल सिलाई के साथ एक ब्लैक डैशबोर्ड और रेड अपहोल्स्ट्री मिलती है।
बड़ी बैटरी से लैस है यह एडिशन
इलेक्ट्रिक SUV के रेड डार्क एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ जोड़ने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीट्स और 8-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, यह वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-से-वाहन (V2V) चार्जिंग कार्यक्षमता के साथ भी आती है। गाड़ी में 45kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 489 किलोमीटर की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।