
टाटा कर्व के नए वेरिएंट पर चल रहा काम, जानिए कब देंगे दस्तक
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स सितंबर में लॉन्च हुई कर्व कूपे-SUV को 3 महीने बाद ही अपडेट करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, दिसंबर में टाटा कर्व को 4 नए वेरिएंट मिलने की उम्मीद है।
इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि CNG या डार्क एडिशन मिल सकता है।
इन्हें ICE और EV दोनों मॉडल्स में पेश किया जाएगा। कर्व EV वर्तमान में 7 और ICE मॉडल 34 वेरिएंट में उपलब्ध है।
बदलाव
डार्क एडिशन में मिल सकती है ब्लैक थीम
टाटा कर्व को नए एडेप्टिव टेक फॉरवर्ड लाइफस्टाइल आर्किटेक्चर (ATLAS) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसका डिजाइन कर्व EV से मिलता-जुलता है।
दोनों केवल ग्रिल और एयर डैम के डिजाइन में बदलाव मिलता है। इसके अलावा फ्लश डोर-हैंडल, कनेक्टेड LED DRL पट्टी के नीचे हेडलाइट्स और वैलकम फंक्शन वाली LED लाइट बार एक जैसी है।
अगर, डार्क एडिशन मिलता है तो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी। इसके अलावा अपहोल्स्ट्री को भी नई थीम मिल सकती है।
पावरट्रेन
3 में से एक पावरट्रेन में मिलेगा CNG का विकल्प
कर्व ICE में नया हाइपीरियन 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर कायरोटेक डीजल इंजन मिलते हैं।
गाड़ी में CNG का विकल्प 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ दिया जा सकता है, जिसका आउटपुट थोड़ा कम होगा।
कर्व EV 45kWh और 55kWh 2 बैटरी विकल्पों में आती है, जो सिंगल चार्ज में क्रमश: 585 और 502 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं।
गाड़ी के ICE मॉडल की शुरुआती कीमत 9.99 लाख और 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।