Page Loader
मारुति सुजुकी eVX की स्पष्ट तस्वीरें आई सामने, जानिए कैसा है लुक 
मारुति सुजुकी eVX अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@Lev_Kop)

मारुति सुजुकी eVX की स्पष्ट तस्वीरें आई सामने, जानिए कैसा है लुक 

Nov 18, 2024
10:02 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह eVX कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा। इस गाड़ी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और पहली बार प्रोडक्शन मॉडल की स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इससे पता चलता है कि यह थोड़ी ढलान वाली छत के साथ एक बड़ी मारुति सुजुकी S-प्रेसो जैसी लगती है। इसी इलेक्ट्रिक कार पर आधारित टोयोटा रीबैज मॉडल भी आएगा, जिसमें इसके जैसे ही फीचर होंगे।

फीचर 

मारुति eVX जैसी ही होगी टोयोटा की EV  

आगामी eVX की ताजा तस्वीरों में भारत और विदेश में देखे गए पिछले मॉडल के समान प्रोडक्शन-स्पेक लाइटिंग सेटअप नजर आया है। साथ ही प्रोडक्शन-स्पेक व्हील दिखे हैं, जो 5-स्पोक स्लॉटेड डिजाइन के साथ हैं, जहां एयरोडायनामिक कवर शीर्ष पर फिट होंगे। मारुति और टोयोटा की EVs के लिए अलग-अलग एयरोडायनामिक कवर पेश किए जा सकते हैं। फेसिया और टेल लाइट को छोड़कर मारुति और टोयोटा दोनों की EVs समान दिख सकती हैं।

रेंज 

500 किलोमीटर तक की देगी रेंज 

इलेक्ट्रिक SUV में 60kWh की बैटरी मिल सकती है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसमें 4WD का विकल्प भी मिलेगा। गाड़ी में फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, प्रीमियम इंटीरियर, ADAS तकनीक, 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस होंगी। यह अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। इसका उत्पादन मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट में अगले साल की दूसरी तिमाही में शुरू होगा।