टाटा हैरियर EV अगले साल मार्च तक होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करने में जुटी हुई है। अब हैरियर EV की लॉन्चिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है। यह इलेक्ट्रिक SUV मार्च, 2025 तक पेश की जा सकती है। डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के समान होगी। हालांकि, EV होने के कारण कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। हैरियर EV के बाद अगले साल दूसरी छमाही में सिएरा EV को पेश किया जाएगा।
इन फीचर्स से लैस होगी हैरियर EV
आगामी टाटा हैरियर EV दिखने में ICE मॉडल के समान होगी, लेकिन बदलाव के तौर पर इसमें नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स के साथ बदला हुआ फ्रंट बंपर और पीछे एग्जॉस्ट नहीं होगा। गाड़ी के डैशबोर्ड का लेआउट ICE मॉडल के समान होगा, जिसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। इसके अलावा ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स की सुविधा होगी।
हैरियर EV 500 किलोमीटर से ज्यादा देगी रेंज
इलेक्ट्रिक हैरियर को एडवांस जेनरेशन-II EV प्लेटफॉर्म पर पेश होगी, जिसमें 60kWh से 80kWh तक का बैटरी पैक मिल सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। हैरियर EV ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) कॉन्फिगरेशन के साथ पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी। सुरक्षा के लिहाज से गाड़ी में एक एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सुइट भी मिलेगा। इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत लगभग 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की संभावना है।