महिंद्रा थार रॉक्स का 3 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड, जानिए कब शुरू होगी डिलीवरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पिछले महीने लॉन्च हुई नई थार रॉक्स के लिए ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन बुकिंग 3 अक्टूबर से खुलेगी। इससे पहले ऑफ-रोड SUV का वेटिंग पीरियड 3 महीने तक जा पहुंचा है। 7 शहरों में प्रतीक्षा अवधि देखें तो पुणे, चेन्नई, जयपुर और अहमदाबाद में इसकी डिलीवरी के लिए 2-3 महीने इंतजार करना पड़ेगा। दूसरी तरफ दिल्ली और बेंगलुरू में 2 महीने और मुंबई में 1.5 से 2 महीने का वेटिंग पीरियड है।
इन सुविधाओं के साथ आती है थार राॅक्स
महिंद्रा थार के 5-डोर मॉडल को बड़े आकार में कुछ बदलावों के साथ उतारा गया है, जिसमें 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ नई ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और C-आकार की LED DRLs मिलते हैं। साथ ही पिछले हिस्से में C-आकार की LED टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील के साथ ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और बड़े व्हील आर्च हैं। केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।
इतनी है थार रॉक्स की कीमत
थार रॉक्स में 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल और 2.2-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। यह 7 रंग- स्टील्थ ब्लैक, बर्न्ट सिएना, डीप फॉरेस्ट, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट विकल्पों में उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा जैसी सुविधाएं हैं। इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी।