Page Loader
महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 के लिए मिला मोचा इंटीरियर विकल्प, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी 
महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 वेरिएंट में मोचा इंटीरियर विकल्प पेश किया है (तस्वीर: एक्स/@SirishChandran)

महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 के लिए मिला मोचा इंटीरियर विकल्प, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी 

Oct 01, 2024
06:18 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी थार रॉक्स 4x4 वेरिएंट के लिए एक नया मोचा ब्राउन इंटीरियर विकल्प पेश किया है। इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त कीमत नहीं चुकानी होगी। कार निर्माता को SUV के ऑफ-व्हाइट इंटीरियर ऑफ-रोड ड्राइविंग के दौरान गंदा होने की संभावनाओं को लेकर मिले फीडबैक के बाद नया मोचा शेड पेश किया है। लाइफस्टाइल SUV महिंद्रा थार का 5-डोर मॉडल मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से मुकाबला करती है।

डिलीवरी 

मोचा इंटीरियर चुनने वालों को कब मिलेगी डिलीवरी?

महिंद्रा थार रॉक्स के लिए कल (3 अक्टूबर) सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरू होगी और इसके लिए 21,000 रुपये टोकन राशि निर्धारित की गई है। ग्राहक इस दौरान 4x4 वेरिएंट में इंटीरियर के लिए आइवरी (ऑफ-व्हाइट) या मोचा रंग विकल्प चुन सकते हैं। आइवरी विकल्प के साथ थार राॅक्स की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। नए मोचा इंटीरियर को चुनने वाले ग्राहकों को उनकी थार रॉक्स के लिए अगले साल जनवरी तक इंतजार करना होगा।

कीमत 

थार रॉक्स 4x4 की इतनी है कीमत 

थार रॉक्स का 4x4 (4WD) वेरिएंट केवल 2.2-लीटर, एमहॉक डीजल इंजन के साथ आता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 152hp की पावर 330Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरी तरफ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का आउटपुट 175hp और 370Nm है। इसमें 4XPLOR 4x4 तकनीक है, जिसमें कम अनुपात वाला ट्रांसफर केस और कहीं भी जाने की क्षमता के लिए इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल शामिल है। इसकी कीमत 18.79 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।