मार्च में BYD सेल से लेकर हुंडई क्रेटा N-लाइन देंगी दस्तक, 5 गाड़ियां होंगी लॉन्च
वित्त वर्ष 2024 के अंतिम महीने मार्च में कार निर्माता कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगले महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों में चीनी कंपनी BYD की सेल इलेक्ट्रिक कार 5 मार्च को दस्तक देगी। इस EV के लिए कंपनी ने 1 लाख रुपये में बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें 61.4kWh और 82.5kWh की बैटरी मिलेगी, जो 570 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 55 लाख रुपये के आस-पास होगी।
हुंडई क्रेटा N-लाइन 11 मार्च को आएगी
हुंडई मोटर कंपनी 11 मार्च को क्रेटा N-लाइन लॉन्च करने जा रही है। यह स्पोर्टी SUV मौजूदा क्रेटा फेसलिफ्ट के समान डिजाइन के साथ आएगी। इसके बाहर और अंदर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये होगी। टाटा मोटर्स भी मार्च के मध्य में नेक्सन डार्क एडिशन पेश करेगी, जो एक्सटीरियर और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम के साथ आएगी। इसकी कीमत नेक्सन की मौजूदा शुरुआती 8.15 लाख रुपये से 30,000 रुपये ज्यादा होगी।
बदलावों के साथ आएगी नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर
मारुति सुजुकी मार्च में अपनी स्विफ्ट और डिजायर का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर सकती है। भारत में आने वाली नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट जापान में पेश किए गए मॉडल के समान है। यह नई ग्रिल, LED हेडलैंप, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, नए डैशबोर्ड लेआउट और नए HVAC कंट्रोल मिलेगा। नई डिजायर में भी कुछ ऐसे ही बदलाव देखने को मिलेंगे। नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये और डिजायर फेसलिफ्ट की 7 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।