BYD सील के लॉन्च से पहले सामने आए वेरिएंट और रंग विकल्प, जानिए इसके फीचर
क्या है खबर?
चीनी कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) 5 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी तीसरा इलेक्ट्रिक कार सील पेश करने जा रही है।
BYD ने इसकी आधिकारिक तौर पर बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। लॉन्च से पहले सील के वेरिएंट और रंग विकल्प ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
यह EV बैटरी पैक के आधार पर 3 वेरिएंट- स्टैंडर्ड, एक्सटेंडेड रेंज और परफॉर्मेंस में आएगी और 4 रंग- ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे, आर्कटिक ब्लू और कॉसमॉस ब्लैक का विकल्प मिलेगा।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस होगी सील EV
आगामी BYD सील EV को कंपनी की 'ओशन एक्स' डिजाइन भाषा के आधार पर बनाया गया है, जो इसे शार्प लाइंस और कर्वी विशेषता वाला एक गढ़ा हुआ लुक देता है।
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, वेंटीलेटेड सीट्स और हेड-अप डिस्प्ले जैसी सुविधाओं से लैस होगी।
बैटरी विकल्प
ऐसे होंगे सील के बैटरी विकल्प
सील के बैटरी विकल्पों में एक 61.4kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। दूसरे विकल्प में 82.5kWh की बैटरी होगी, जो प्रति चार्ज 700 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
इसके अलावा, परफॉर्मेंस मॉडल 530bhp की पावर और 730Nm के टॉर्क के साथ केवल 3.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।