महिंद्रा की SUV बिक्री में पिछले महीने आया 24 फीसदी का उछाल, जानिए कितनी बिकीं
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को अपने पिछले महीने के बिक्री आंकड़ा का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) की घरेलू बिक्री में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की बढ़त बनाई है। पिछले महीने कंपनी ने 51,062 गाड़ियां बेची हैं, जबकि इसके मुकाबले सितंबर, 2023 में घरेलू बाजार में कुल 41,267 SUV बेची गईं।
ऐसी रही महिंद्रा की कुल बिक्री
पिछले महीने SUVs, कमर्शियल और तिपहिया वाहनों सहित कुल बिक्री 87,839 रही, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसकी तुलना में पिछले साल सितंबर में कुल वाहन बिक्री 75,604 रही थी। कंपनी ने बताया कि उसने पिछले महीने कुल 36,777 कमर्शियल वाहन और तिपहिया वाहन बेचे हैं। इनमें से 3,027 वाहनों का निर्यात शामिल है, जो पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 23,706 रही है।
अगस्त की तुलना में हुआ इजाफा
अगस्त की बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 43,277 SUVs बिक्री की थी, जो अगस्त, 2023 में बिकीं 37,270 की तुलना में सालाना आधार पर 16.12 फीसदी ज्यादा हैं। हालांकि, यह आंकड़ा सितंबर की बिक्री की तुलना में मासिक आधार पर कम है। कंपनी 3 अक्टूबर से नई महिंद्रा थार रॉक्स के लिए बुकिंग शुरू करेगी। ऐसे में कार निर्माता को त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।