ऑटोनॉमस रेसिंग लीग में बिना ड्राइवर के दौड़ेंगी कारें, अबू धाबी में होगा आयोजन
क्या है खबर?
अबू धाबी के यस मरीना सर्किट में फॉर्मूला वन की तरह रेसिंग कारों की प्रतियोगिता होने जा रही है, लेकिन इसमें ड्राइवर की बजाय सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम से चलने वाली रेसकार भाग लेंगी।
ये रेसिंग कार 28 अप्रैल, 2024 को अबू धाबी ऑटोनॉमस रेसिंग लीग (A2RL) में भाग लेंगी और विजेता कार को लगभग 19 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
आयोजकों का कहना है कि पहले साल में 10 कार इस रेस में शामिल होंगी।
ऑटोनॉमस कार
कार के कॉकपिट में ड्राइवर की जगह होगा कम्प्यूटर
इस ऑटोनॉमस रेसिंग लीग में शामिल होने वाली रेसिंग कार 300 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
ड्राइवर रहित दल्लारा सुपर फॉर्मूला SF23 ओपन-व्हील कारों में कॉकपिट के स्थान पर एक कंप्यूटर होता है और इनमें स्टीयरिंग व्हील, सीट, पैडल या प्रोटेक्शन हेलो (ड्र्राइवर क्रैश-प्रोटेक्शन सिस्टम) की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
बता दें, इससे पहले 2017 में 185 किमी/ घंटा तक की गति वाली 2 ड्राइवरलेस कारों के बीच रेस आयोजित की जा चुकी है।
तरीका
मानवीय हस्तक्षेप से ही बंद होगी कार
चालक रहित टीमें एशिया, यूरोप और अमेरिका में विश्वविद्यालयों और विशिष्ट संस्थानों द्वारा संचालित समान कारों का उपयोग करेंगी, लेकिन प्रत्येक टीम सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम को अनुकूलित कर सकती है।
कार पूरी तरह से ऑटोनॉमस है और रेस शुरू होने के बाद इसे मानवीय हस्तक्षेप 'किल स्विच' से ही बंद कर सकते हैं।
ASPIRE के कार्यकारी निदेशक डॉ. टॉम मैक्कार्थी ने बताया, "प्रतियोगिता में हम देखना चाहेंगे कि 2 से ज्यादा चालक रहित कारें ट्रैक पर कैसा प्रदर्शन करती हैं।"