LOADING...
डेलेज ने पेश की D12 हाइब्रिड हाइपरकार, कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये
डेलेज ने पेश की अपनी हाइब्रिड हाइपरकार D12 (तस्वीर: डेलेज)

डेलेज ने पेश की D12 हाइब्रिड हाइपरकार, कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये

लेखन अविनाश
Sep 19, 2022
05:52 pm

क्या है खबर?

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी डेलेज ने अपनी डेलेज D12 (Delage D12) हाइब्रिड हाइपरकार से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे दो ओपन कैनोपी स्पीडस्टर और F1 विकल्पों में पेश किया है। डेलेज ने इस कार के प्रोटोटाइप को दो साल पहले ही पेश कर दिया था। इसमें लड़ाकू विमान की तरह बंद होने वाली छत (कैनोपी) और फॉर्मूला वन कार से प्रेरित सीटों का डिजाइन देखने को मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है इस कार का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो डेलेज D12 को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इसकी सीट लड़ाकू विमान की तरह है और अन्य डिजाइन फॉर्मूला वन कार की तरह है। दिलचस्प फीचर्स के तौर पर इसमें ओपन कैनोपी को शामिल किया गया है। कंपनी ने इस कार को ट्रैक-रेसिंग के लिए बनाया है और इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। साथ ही इसमें फ्रंटल क्रैश बॉक्स के साथ कार्बन फाइबर मोनोकॉक बॉडी, बड़े एयर स्प्लिटर, एयर स्कूप और अलॉय व्हील्स भी हैं।

इंजन

कार में मिलेगा पावरफुल V12 इंजन

पावरट्रेन की बात करें तो D12 में 990hp की पावर जनरेट करने वाला 7.6-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड V12 इंजन दिया गया है। साथ ही इसे 110hp की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर से भी जोड़ा गया है। GT वेरिएंट में यह सेटअप 1100hp की पावर और 1076.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। क्लब वेरिएंट में यह 1010hp की पावर और 884Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड सिंगल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन

बता दें कि डेलेज D12 में दो सीटों वाला केबिन है, जिसमें एक चालक और एक यात्री साथ बैठ सकता है। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड देखने को मिलता है, जो काफी हद तक लड़ाकू विमान के कॉकपिट जैसा लगता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, रेसिंग-टाइप बकेट सीट्स, जॉयस्टिक जैसा स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल पेडल बॉक्स, फोकल साउंड सिस्टम और तीन डिस्प्ले दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा अन्य सुविधाओं के लिए इसमें चार पॉइंट वाला रेसिंग हार्नेस शामिल किया गया है।

कीमत

क्या होगी इस कार की कीमत?

वैश्विक कार बाजारों के लिए डेलेज D12 हाइपरकार की केवल 30 यूनिट्स का ही उत्पादन किया जाएगा, जिनमें से नौ अमेरिका के लिए हैं। इस हाइब्रिड हाइपरकार की कीमत लगभग 15.96 करोड़ रुपये हो सकती है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फॉर्मूला वन कार में कैनोपी का इस्तेमाल किया गया है और इस वजह है D12 को खूब पसंद किया जा रहा है। यह कार ट्रैक पर बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करने में सक्षम है।