
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: मैरी कॉम ने आठ मेडल जीत कर रचा इतिहास
क्या है खबर?
भारत की स्टार महिला बॉक्सर मैरी कॉम रूस में खेले जा रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के 51 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में हार गईं।
शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में मैरी कॉम को यूरोपियन चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज कैकिरोग्लू ने 4-1 से शिकस्त दी। हालांकि, भारत ने रेफरी के निर्णय के खिलाफ अपील की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।
इस हार के बाद अब मैरी कॉम को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा।
अपील
टेकनिकल कमेटी ने ठुकराई भारत की अपील
न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, भारत ने रेफरी के फैसले के खिलाफ अपील की थी, जिसमें कहा गया था कि कैकिरोग्लू ने मैरी कॉम को हराया।
भारत ने शनिवार को टीम की बैठक में AIBA के निर्देश के अनुसार एक येलो कार्ड उठाया था, यह सूचित किया गया था कि विरोध केवल तभी दिया जाएगा जब स्कोर 3:2/3:1 पढ़ा जाएगा।
हालांकि, भारत की अपील को ठुकरा दिया गया और येलो कार्ड को तकनीकी समिति ने स्वीकार नहीं किया।
उम्मीद
फिलहाल तीन भारतीय खिलाड़ियों से बाकी है गोल्ड की उम्मीद
बता दें कि आज तीन और भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल में हैं।
लवलीना बोरगोहिन (69 किग्रा), जमुना बोरो (54 किग्रा) और मंजू रानी (48 किग्रा) आज सेमीफाइनल खेलेंगी। इन सभी से प्रशंसकों को भारत को गोल्ड दिलाने की उम्मीद रहेगी। सभी चाहेंगे कि यह तीनों विश्व चैंपियनशिप में फाइनल का सफर तय करें।
हालांकि, भारत ने इस आयोजन में चार पदक जीत लिए हैं और अब उम्मीद है कि ये तीनों बड़े पुरस्कार के लिए समापन समारोह में पहुंचेंगे।
रिकॉर्ड
आठ मेडल जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज़ बनीं मैरी कॉम
मैरी कॉम विश्व चैंपियनशिप में आठ मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली महिला मुक्केबाज़ बन गई हैं। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में मैरी के छह स्वर्ण और एक रजत है।
इससे पहले क्वार्टरफाइनल में मैरी कॉम ने रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली कोलंबिया को इंगरित वेलेंसिया को 5-0 से हराया था।
मैरी 48 किलोग्राम भार वर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकी हैं और 51 किलोग्राम भार वर्ग में यह विश्व चैम्पियनशिप में उनका पहला पदक है।
करियर
शानदार रहा है मैरी कॉम का करियर
मैरी कॉम ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अब तक छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने पहला पदक 2001 में रजत जीता था। इसके बाद वह छह बार चैम्पियन बनने में कामयाब रहीं।
मैरी कॉम ने अब तक पाँच स्वर्ण पदक सहित छह एशियाई चैंपियनशिप पदक हासिल किए हैं।
मैरी कॉम एशियन गेम्स में एक स्वर्ण और एक कांस्य जीतने में सफल रही हैं। इसके अलावा 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह स्वर्ण पदक जीती थीं।