Page Loader
2024 जीप कम्पास के ADAS फीचर को किया अपडेट, नई सुविधाएं भी मिलेंगी 
2024 जीप कम्पास को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है (तस्वीर: जीप)

2024 जीप कम्पास के ADAS फीचर को किया अपडेट, नई सुविधाएं भी मिलेंगी 

Dec 22, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी कंपनी जीप ने अपनी कम्पास SUV के 2024 मॉडल को अपडेटेड लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस किया है। इसके अलावा अपडेटेड जीप कम्पास के एक्सटीरियर, इंटीरियर और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें, नई कम्पास 2016 से बिक्री पर उपलब्ध है और पिछले 7 सालों में गाड़ी को कई अपडेट मिले हैं। SUV का निर्माण रंजनगांव प्लांट में किया जाता है और राइट-हैंड-ड्राइव वर्जन भी तैयार होता है।

लेवल-2 ADAS

अब सभी जगह मिलेगी लेवल-2 ADAS की सुविधा 

2024 जीप कम्पास में लेवल-2 ADAS तकनीक में सुधार किया गया है। अब यह हर तरह के रास्तों पर उपलब्ध है, जबकि पहले यह केवल राजमार्गों तक ही सीमित थी। ADAS सुइट में एक्टिव ब्रेकिंग, एक्टिव लेन मैनेजमेंट, रियर क्रॉस पाथ डिटेक्शन, नींद में ड्राइवर का डिटेक्शन, ऑटाेमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ फुल स्पीड फॉरवर्ड टकराव की चेतावनी शामिल है। इसमें नई इन-कार कनेक्टेड सुविधाओं के साथ क्लास A+ 18-इंच और 19-इंच टायर भी पेश किए गए हैं।

फीचर 

नई कम्पास में मिलते हैं ये फीचर 

नई जीप कम्पास के केबिन में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट, कई एयरबैग, इलेक्ट्रिक ड्राइवर असिस्ट की सुविधा भी मिलती है। 2024 कम्पास को 3 वैकल्पिक पैकेजों के साथ एल्टीट्यूड, समिट, ओवरलैंड और ट्रेलहॉक ट्रिम स्तरों में पेश किया गया है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।