मुकेश अंबानी ने की अमित शाह की तारीफ, कहा- आप सच्चे कर्मयोगी और लौह पुरुष
एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए उन्हें सच्चा कर्मयोगी और लौह पुरुष बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी के देश को 5 ट्रिलियर डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य का जिक्र करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अंबानी ने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है। ये बातें उन्होंने अमित शाह की मौजूदगी में कहीं।
अंबानी बोले, गुजरात और देश आप जैसा नेता पाकर धन्य हुआ
मुकेश अंबानी ने गुजरात के गांधीनगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। अमित शाह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "अमित भाई, आप एक सच्चे कर्मयोगी हैं। आप देश के लौह पुरुष है। गुजरात और भारत आप जैसा नेता पाकर धन्य हैं।" बता दें कि आजादी के समय देश के एकीकरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है।
"देश सुरक्षित हाथों में"
सरकार के शीर्ष नेतृत्व की तारीफ करते हुए अंबानी ने कहा कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। छात्रों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को कभी कम न करें, बड़े सपने देखने से कभी संकोच न करें। उनसे आशावादी बने रहने की अपील करते हुए अंबानी ने कहा कि कल का भारत आपकी महत्वाकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए भरपूर मौके देगा।
अंबानी ने कहा, आज का भारत कल के भारत से अलग
अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पांच साल में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। तकनीक के मामले में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। आज का भारत युवा है। आज का भारत कल के भारत से अलग है। आज का भारत उद्यमियों के लिए मददगार है।"
शाह बोले, हमने देश को दुनिया की सबसे तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्था बनाया
कार्यक्रम में गृह मंत्री शाह ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "NDA सरकार के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था ने छलांग लगाई। 2014 तक देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। पिछले पांच सालों में हम इसे दुनिया की सबसे तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्था बनाने में कामयाब रहे हैं।" उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान महंगाई दर नौ प्रतिशत से घटकर मात्र तीन प्रतिशत रह गई है।