मर्सिडीज-AMG W14 और फेरारी SF-23 कार आई सामने, फॉर्मूला वन रेसिंग में लेंगी हिस्सा
क्या है खबर?
2023 फॉर्मूला वन रेस से पहले कई दिग्गज कंपनियां अपनी रेसिंग गाड़ियां पेश कर रही हैं। इसी हफ्ते एस्टन मार्टिन ने अपनी 2023 फॉर्मूला वन कार AMR23 को शोकेस किया था।
अब मर्सिडीज-AMG ने अपनी W14 और फेरारी SF-23 कार भी सामने आ गईं हैं। ये सभी गाड़ियां आगामी फॉर्मूला वन रेसिंग में भाग लेगी, जो 5 मार्च से शुरू होने वाली है।
आइये इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
#1
मर्सिडीज-AMG W14
2023 मर्सिडीज-AMG W14 रेस कार का डिजाइन एक सामान्य फॉर्मूला वन रेसिंग कार के जैसा ही रखा गया है। इसमें बिल्कुल पेंट स्किम मिला है. जो बेहद ही आकर्षक दिखती है।
यह पिछले W13 मॉडल से अधिक आकर्षक लगता है। इसके फ्रंट विंग और फ्लोर एयरो तत्वों को फिर से डिज़ाइन किया गया है। इस रेस कार में कवर के साथ 18 इंच के बड़े पहिये भी दिए गए हैं।
फीचर्स
V6 इंजन के साथ आती है यह गाड़ी
F1 संचालक इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन (FIA) द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार, 2023 मर्सिडीज-AMG W14 कार में भी 1.6-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, V6 इंजन दिया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी पैक वाले हाइब्रिड सेटअप से जुड़ा है।
यह कार लगभग 1070hp की अधिकतम पावर जनरेट कर सकती है। इसके साथ ही इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 2.4 सेकेंड का समय लगता है।
#2
फेरारी SF-23
फेरारी SF-23 में काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें नए डिजाइन का फ्रंट विंग और फ्रंट लुक दिया गया है। इसके इंजन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें एक नए इंजन कवर का इस्तेमाल किया गया है।
हालांकि, कंपनी रेस से पहले भी इस कार के डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकती है। साथ ही इसमें फ्रंटल क्रैश बॉक्स के साथ कार्बन फाइबर मोनोकॉक बॉडी, बड़े एयर स्प्लिटर, एयर स्कूप और अलॉय व्हील्स भी हैं।
फीचर्स
फेरारी SF-23 के फीचर्स
फेरारी SF-23 में 1.6-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, V6 इंजन दिया गया है, जो आठ फॉरवर्ड गियर्स वाले गियरबॉक्स से जुड़ा होता है। यह सेटअप एक इलेक्ट्रिक मोटर्स और लिथियम-आयन बैटरी से भी जुड़ा है। यह 1061hp की पावर जनरेट करता है।
इसमें सिंगल सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें एक चालक आराम से बैठ सकता है। इसमें रेसिंग-टाइप बकेट सीट्स, जॉयस्टिक जैसा स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल पेडल बॉक्स, फोकल साउंड सिस्टम और तीन डिस्प्ले दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होती है एक फार्मूला वन की कीमत?
फॉर्मूला वन गाड़ियां रोड लीगल नहीं है। इस वजह से इनकी कीमत बता पाना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, औसतन इन गड़ियों में 70 से 80 करोड़ रुपये के इंजन का इस्तेमाल होता है और इनकी कीमत 80 से 90 करोड़ रुपये के बीच होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फॉर्मूला वन भी कर रही इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर रुख
लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय ऑटो रेसिंग फॉर्मूला वन भी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर अपना रुख करने वाली है।
F1 संचालक इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन (FIA) ने बताया कि 2026 तक एक नई, सस्ती और अधिक पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक यूनिट पेश हो जाएगी और तब फॉर्मूला वन इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर अधिक ध्यान देगी।
इस तरह FIA इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना कर दुनिया को पर्यावरण के प्रति एक कड़ा संदेश भेजना चाहती है।