दुबई: स्टैंडअप के दौरान स्टेज पर भारतीय मूल के कॉमेडियन की मौत, दर्शकों को लगा मजाक
क्या है खबर?
दुबई में खचाखच भरे दर्शकों के सामने स्टैंडअप कर रहे भारतीय मूल के कॉमेडियन की स्टेज पर ही मौत हो गई।
इस बीच दर्शकों को लगा कि यह उसके एक्ट का ही हिस्सा है और वह मरने का अभिनय कर रहा है।
घबराहट के कारण आए दिल के दौरे को उसकी मौत का कारण बताया जा रहा है।
जिस समय उसे दिल का दौरा पड़ा, वह खुद को होने वाली चिंता और घबराहट के बारे में बात कर रहा था।
घटनाक्रम
घबराहट होने के बाद बेंच पर बैठा मंजूनाथ नायडू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को 36 वर्षीय मंजूनाथ नायडू को अपने एक स्टेजअप के दौरान दिल का दौरा पड़ा।
भारी घबराहट की बात कहते हुए नायडू वहीं बेंच पर बैठ गया और इसके बाद जमीन पर गिर गया।
इस बीच दर्शकों को लगा कि यह उसके परफॉर्मेंस का ही हिस्सा है और इसे मजाक के तौर पर लिया।
लेकिन नायडू को सच में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
बयान
दोस्त ने बताया आंखों देखा हाल
भारतीय मूल के नायडू का जन्म अबू धाबी में हुआ था। बाद में वह दुबई शिफ्ट हो गया।
उसके दोस्त और साथी कॉमेडियन मिकदाद दोहादवाला ने 'खलीज टाइम्स' को बताया, "ये दिन का आखिरी एक्ट था। वह स्टेज पर गया और लोगों को अपनी कहानियों से हंसाने लगा। पहले उसने अपने पिता और परिवार के बारे में बात की, फिर बताने लगा कि कैसे वह चिंता और घबराहट से ग्रस्त है। इसके एक मिनट बाद वह जमीन पर गिर गया।"
गलतफहमी
दर्शकों को लगा मजाक कर रहा है नायडू
दोहादवाला ने आगे बताया कि वहां मौजूद दर्शकों को लगा कि ये सब नायडू के एक्ट का हिस्सा है और उन्होंने इसे मजाक के तौर पर लिया क्योंकि वह उस समय खुद को होने वाली घबराहट के बारे में ही बात कर रहा था।
उनके अनुसार, नायडू के माता-पिता की मौत हो चुकी है और उसका एक भाई है, लेकिन यहां कोई संबंधी नहीं है और कला और कॉमेडी सर्कल के लोग ही उसका परिवार थे।