पहली बार खरीदी है कार तो उसके रखरखाव में मदद करेंगी ये टिप्स
अगर आपने पहली बार कार खरीदी है तो जान लें कि बिना परेशानी के इसे चलाने के लिए गाड़ी को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है। अगर कार सही तरह से मैंटेन ना हो तो यह बीच रास्ते कहीं भी आपको धोखा दे सकती है और इसका असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए पांच ऐसे जरूरी मैंटेनैंस टिप्स लेकर आए हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी कार को सालों-साल तक चला सकते हैं।
जरूर पढ़ें कार का यूजर मैन्युअल
हर कार के साथ एक यूजर मैन्युअल दिया जाता है, जिसमें कार से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उपलब्ध रहती है। इसमें हर वो बात लिखी होती हैं जो आपकी कार को फिट रख सकती है। यूजर मैन्युअल में कार की स्पेसिफिकेशंस से लेकर सेफ्टी फीचर्स तक की जानकरी उपलब्ध रहती है। इसमें कार से जुड़ी टिप्स भी लिखी होती हैं, जिनके जरिए आप अपनी कार की छोटी-मोटी खामियों को आसानी से ठीक कर सकते हैं।
टायरों का रखें ध्यान
चाहे आप लंबे सफर पर जाएं या फिर छोटे पर, सफर पर निकलने से पहले आपको टायर की जांच कर लेनी चाहिए। टायरों को फटने से बचाने के लिए और लंबे समय तक चलाने के लिए आपको उन्हें समय-समय पर रोटेट करते रहना चाहिए। इसका मतलब है कि आगे के टायर्स को पीछे और पीछे के टायर्स को आगे ट्रांसफर कर देना चाहिए। इससे सिर्फ एक ही टायर पर अधिक प्रेशर नहीं पड़ेगा और सभी की लाइफ बढ़ जाएगी।
कार इंजन को साफ रखें
इंजन गाड़ी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अगर इसमें जरा भी दिक्कत आ गयी तो कार ठीक से काम नहीं करेगी। इसलिए जरूरी है कि कार इंजन को हमेशा साफ रखें। इसके लिए गाड़ी में हमेशा साफ और अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें। समय-समय पर इंजन की सफाई करते रहें। इंजन में किसी भी प्रकार की लीकेज या अन्य कोई समस्या आती है तो तुरंत मैकेनिक से इसकी जांच कराएं।
ब्रेक ऑयल और फिल्टर का रखें ध्यान
डीजल या प्रट्रोल के अलावा आपकी कार में कई तरह के ऑयल उपलब्ध होते हैं। समय-समय पर इनकी जांच बहुत जरूरी है। इन्हे कुछ अंतराल और आवश्यकतानुसार बदलते रहना चाहिए। हमेशा सर्विसिंग के दौरान ब्रेक ऑयल, गियर ऑयल, कूलेंट, विंडो वॉशर और दूसरी जरूरी चीजों की जांच जरूर कराएं। वहीं, बिना किसी जानकारी के आप खुद से कभी भी इन ऑयल्स को बदलने के लिए हाथ ना लगाएं। ऐसे में नुकसान होने की संभावना रहती है।
वार्निंग लाइट्स पर ध्यान दें
वाहन के डैशबोर्ड पर कई वार्निंग लाइट दी जाती हैं जो कार के विभिन्न चीजों की जानकारी आपके देते हैं। ये या तो जल रहे होते हैं या बंद रहते हैं। कई लाइट्स गाड़ी स्टार्ट होने पर भी जलती हैं और अगर कभी अचानक ये बंद हो जाएं या बंद लाइट जलने लगे तो सतर्क हो जाएं। ऐसे में तुरंत अपनी गाड़ी रोक दें। क्योंकि ये आपको संकेत देते हैं कि आपकी गाड़ी में खराबी है और इसे तुरंत दिखाएं।