
सर्दियों के मौसम में अपनी कार की इन चीजों का रखें खास ध्यान
क्या है खबर?
सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है और इसी के साथ शुरू हो रहा है सर्दियों में गाड़ियों का खराब होना।
ये देखा गया है कि सर्दियों में गाड़ियों की परफॉरमेंस में कमी आती है और सर्द मौसम की वजह से कार के इंजन पर भी प्रभाव पड़ता है, ऐसे में कार मालिकों को काफी परेशानी होती है।
अगर आप भी सर्दियों में अपनी कार से बेहतर प्रदर्शन की चाह रखते हैं इन बातों का ध्यान रखें।
#1
बैटरी का रखें ध्यान
सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या कार को स्टार्ट करने में होती है।
अक्सर बैटरी की वजह से कार को स्टार्ट होने में काफी दिक्कतें आती हैं और आप अपने काम के लिए लेट हो जाते हैं, ऐसे में सर्दियां आने से पहले ही अपने कार की बैटरी की जांच कराएं और अगर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तुरंत मैकेनिक के पास ले जाएं।
अगर आपकी कार की बैटरी सही रहेगी तो कार बेहतर प्रदर्शन करेगी।
#2
इंजन ऑयल और कूलेंट की करें जांच
सर्दियों में इंजन को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है।
अगर आपको लगता है कि इंजन ऑयल को बदलने की जरूरत है, तो सर्दियों से पहले ऐसा करने का सबसे अच्छा समय है।
इसके अलावा रेडिएटर कूलेंट की जांच करें, क्योंकि सर्दियों में यह इंजन को ठंडा करने के साथ-साथ 0 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान होने पर रेडिएटर के पानी को जमने से बचाने में भी मदद करता है।
#3
डीफ़्रॉस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल की करें जांच
सर्दियां शुरू होते ही कार के डीफ़्रॉस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम की जांच करना न भूलें।
ये दोनों चीजें सर्दियों के मौसम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सर्दियों के मौसम में आपकी कार का क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम कार के केबिन को गर्म रखने में मदद करता है, वहीं डीफ़्रॉस्टर आपकी कार के खिड़कियों पर बर्फ या धुंध को जमने से रोकने में मदद करता है।
इसलिए ये चीजें बहुत जरुरी होती है।
#4
टायरों की जांच करें
टायर्स आपकी कार के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से हैं क्योंकि यह वाहन और सड़क के बीच कनेक्शन का एकमात्र जरिया है।
सर्दियों में कार चलाने से पहले टायर की जांच करें, अगर टायर खराब हो गए हैं तो उन्हें तुरंत बदल दें।
सर्दियों में नियमित रूप से टायर के प्रेशर की जांच करें ताकि आपको खराब टायर का सामना ना करना पड़े।
सर्दियों में टायरों का ध्यान रखने से ये आपके सफर को सुरक्षित और आसान बनाते हैं।
जानकारी
मेकेनिक की सलाह मानें
सर्दियां शुरू होने से पहले अपनी कार को मेकेनिक को जरूर दिखाएं और खास तौर से कार की ब्रेक का जांच कराएं, क्योंकि सर्दियों में अक्सर ब्रेक कम लगने की समस्या होती है। यदि कार में कुछ भी खराबी हो तो उसे ठीक करा लें।