सर्विस सेंटर से गाड़ी ले जाने से पहले इन 5 बातों की जांच करना न भूलें
क्या है खबर?
ज्यादातर लोग अपनी गाड़ियों की धुलाई और जांच सर्विस सेंटर से कराना पसंद करते हैं और बहुत बार ऐसा होता है कि सर्विसिंग के बाद सीधे पैसों का भुगतान करके निकल जाते हैं।
पर क्या आप जानते हैं कि सर्विस सेंटर से बाहर निकलते समय कुछ चीजों को चेक करना बहुत जरूरी है, वरना बाद में इसे लेकर पछताना पड़ता है।
इसलिए आज हम आपको इससे जुड़ी 5 जरूरी बातों को बताने जा रहे हैं।
#1
सर्विसिंग सेवाओं को चेक करें
सर्विस सेंटर से अपने वाहन के साथ निकलने से पहले कार की सर्विसिंग को विस्तार से जांच लें।
इसके लिए आप सर्विसिंग सलाहकार से सेवाओं के बारे में बात कर सकते है और इसे बिल में चार्ज की गई सेवाओं से मिलान कर सकते हैं।
यह सेवाओं को क्रॉस-चेक करने और यह जानने में मदद करेगा कि सर्विसिंग सही तरीके से किया गया है और सेवा के लिए अधिक शुल्क नहीं लिया गया है।
#2
बदले गए पार्ट्स को देखना न भूलें
अगर आपकी गाड़ी के कोई पार्ट्स को सर्विसिंग के दौरान बदला गया हो तो उन्हे एक बार चेक करना बिल्कुल न भूलें।
यदि आपको कार के पुर्जे बदलने को लेकर संदेह है, तो बेहतर होगा कि आप अपने संदेह का समाधान तकनीशियन से करा लें।
बैटरी से लेकर टायर तक, सभी पार्ट्स को एक बार जरूर देखे लें। साथ ही गाड़ी में सर्विसिंग के पहले से मौजूद निजी सामान के लिए कार के बूट की जांच करना न भूलें।
#3
सफाई पैकेज का रखें ध्यान
बहुत बार हम सर्विस सेंटर सिर्फ गाड़ियों की धुलाने के लिए लेकर जाते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से क्लीनिंग पैकेज का चुनाव करते हैं।
सेंटर छोड़ने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने अपनी कार के लिए जो सफाई पैकेज का चुनाव किया है उसकी सारी सेवाएं दी गई हो।
टायरों की वैक्यूम क्लीनिंग, पॉलिशिंग और क्लीनिंग आम बात है और सर्विस सेंटर छोड़ने से पहले आपको इनकी विस्तार से जांच कर लेनी चाहिए।
#4
सर्विस सेंटर से निकलने से पहले टेस्ट ड्राइव जरूर करें
चाहे कार हो या बाइक सर्विस सेंटर से निकलने से पहले उनकी टेस्ट ड्राइव जरूर कर लें।
यदि तकनीशियन टेस्ट ड्राइव के लिए माना करता है, तो आपको उस पर जोर देना चाहिए।
टेस्ट ड्राइव के दौरान क्लच पैड, ब्रेक, क्लच, कार कूलर और अन्य जरूरी चीजों की जांच करें। टेस्ट ड्राइव से आपको पता चलेगा कि कितनी सर्विसिंग की गई है और यह सही तरीके से हुई है या नहीं।
#5
सर्विसिंग से पहले न करें भुगतान
अक्सर ऐसा होता है कि हम जल्दी में होते हैं और अपनी गाड़ी को सर्विस सेंटर में देने से साथ ही उसका भुगतान करके निकल जाते हैं।
ऐसे में संभावना है कि सर्विस सेंटर वाले आपकी गाड़ी की ठीक से सर्विस न करें और पैसे पहले दिए जाने की वजह से बाद में आप इस पर कोई एक्शन भी न लें सकें।
अगर पैसे बाद में भी दें तो पहले पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएं तब ही पैसे दें।