Page Loader
छह एयर-बैग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आएगी नई मारुति सुजुकी बलेनो
कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगी नई मारुति सुजुकी बलेनो

छह एयर-बैग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आएगी नई मारुति सुजुकी बलेनो

लेखन अविनाश
Jan 17, 2022
01:30 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई बलेनो लॉन्च करने वाली है। इस कार को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है। लॉन्च होने के बाद से अब तक इस प्रीमियम हैचबैक की 10 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। नई बलेनो में हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), छह एयरबैग और नए कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ भारत में लाया जाएगा। आइए, जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने वाला है।

डिजाइन

कैसा होगा नई कार का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो नई मारुति सुजुकी बलेनो का लुक काफी आकर्षक होगा। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए इसमें ऐडजस्टेबल LED हेडलाइट्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) और टेललाइट्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि कार के किनारों पर ऐरो-कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और 16-इंच के अलॉय व्हील इसे और शानदार लुक प्रदान करते हैं।

इंजन

हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आये नई बलेनो

नई बलेनो कार पेट्रोल और स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ आ सकती है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 का लीटर VVT इंजन दिया जा सकता है, जो 6,000rpm पर 82hp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट में 1.2 लीटर वाला डुअलजेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो लिथियम-आयन और लेड एसिड बैटरी द्वारा चलने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को मैन्युअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

नए फीचर्स

कार में मिलेंगे ये नए फीचर्स

नई मारुति बलेनो एक नए इंटरफेस के साथ एक बड़ी, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इन्फोंमेंट पैनल मिलेंगे। एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में कार में रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो AC और फॉलो मी होम हैडलैंप्स मिलेंगे। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग, इम्मोबिलाइजर, एंटी-ब्रेकिंग-सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरे दिए गए हैं।

कीमत

नई बलेनो: कीमत और उपलब्धता

नई बलेनो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, यह मौजूदा वेरिएंट से थोड़ी महंगी होगी जिसकी शुरूआती कीमत 5.90 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.10 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रुपये है। बता दें कि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो की बिक्री 25 प्रतिशत से भी अधिक है। इस कीमत पर यह कार हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज और होंडा जैज जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

क्या आपको पता है?

बलेनो को पहली बार अक्टूबर, 2015 में लॉन्च किया गया था है और महज एक साल में ही कार की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं नवंबर, 2018 तक भारतीय बाजार में इस बेहतरीन कार की पांच लाख यूनिट्स बिक चुकी थीं। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि मार्च, 2021 तक इसकी नौ लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी और बाकी की एक लाख से अधिक यूनिट्स सिर्फ नौ महीनों में ही बिक गईं।