Page Loader
दिवाली पर कार डिलीवरी लेने से पहले इन पांच बातों का जरूर रखे ध्यान
कार डिलीवरी के समय ध्यान रखें ये बातें

दिवाली पर कार डिलीवरी लेने से पहले इन पांच बातों का जरूर रखे ध्यान

Oct 18, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

धनतेरस के दिन ज्यादातर लोग वाहन खरीदना शुभ मानते हैं। पहले से बुक कराए गए वाहनों को भी उस खास दिन ही डिलीवर किया जाता है। ऐसे में गाड़ी की डिलीवरी लेते समय लोग कुछ ऐसी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से बाद में उन्हे डीलरशिप के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसलिए आज हम आपको कार डिलीवरी से जुड़े पांच कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके बाद में आपको दिक्कत नहीं होगी।

टिप्स #1

गाड़ी के पेपर्स सही से चेक करें

गाड़ी की डिलीवरी लेते समय सबसे पहले ये चेक करना न भूलें कि इसके सभी पेपर वर्क कंप्लीट हो। साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कार की पेमेंट के पेपर्स, परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैन्युअल्स, वारंटी कार्ड, रोडसाइड असिस्टेंस नंबर और सर्विस बुक आपको दिए गए हो। ये भी चेक करना जरूरी है कि इसमें सभी अमाउंट, आपका नाम, पता, गाड़ी मॉडल, वारंटी पीरियड सही-सही भरे गए हों।

टिप्स #2

पूरी बॉडी चेक करें

बहुत बार दिवाली की भीड़ की वजह से डीलर गाड़ी के सभी पार्ट्स को चेक नहीं कर पाते हैं, ऐसे में देखा गया है डिलीवरी के समय गाड़ियों में कोई निशान, स्क्रैच या डेन्ट जैसी चीजें रह जाती है। इसलिए डिलीवरी से पहले इन चीजों को चेक कर लें। कोशिश करें कि गाड़ी की हर एक बॉडी पार्ट्स पर एक नजर डाल लें ताकि अगर छोटी सी भी स्क्रैच या डेन्ट हो तो वो नजर आ जाए।

टिप्स #3

एक्सेसरीज पर रखें ध्यान

तीसरी सबसे जरूरी चीज है गाड़ियों पर लगी एक्सेसरीज जिस पर ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। इसलिए ये चेक करना जरूरी है कि केबिन में लगे सभी सही से काम कर रहे हैं। इसके लिए सबसे सही होता है कि डिलीवरी लेते समय आप गाड़ी को थोड़े दूर तक ड्राइव कर लें। इसी दौरान आप केबिन में लगे फीचर्स जैसे USB पोर्ट, AUX केबल सेंट्रल लॉक, पार्किंग सेंसर, कैमरा आदि को भी चेक कर सकते हैं।

टिप्स #4

इंजन चेक है जरूरी

इंजन में खराबी का पता लगाने के लिए गाड़ी को दो-तीन बार स्टार्ट करके देखें। अगर स्टार्ट करने में कोई दिक्कत होती है या कोई असमान्य आवाज सुनाई पड़ती है तो गाड़ी की डिलीवरी बिल्कुल न लें। साथ ही एग्जॉस्ट से निकलने वाले धुएं पर भी नजर रखें। अगर इससे गहरे काले रंग का धुआं निकलता है तो इसके बारे में डीलर को बताएं। इसके लिए आप किसी कार मैकेनिक को भी साथ ले जा सकते हैं।

टिप्स #5

सेफ्टी वाले फीचर्स पर खास रखें नजर

किसी भी गाड़ी को खरीदते समय हम सभी का ध्यान पावरट्रेन के बाद इसके सेफ्टी फीचर्स पर जाता है। इसलिए ये ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि शोरूम पर ही इसके सभी सेफ्टी फीचर्स को चेक कर लिया जाए। इनमें सबसे जरूरी है टायरों को चेक करें कि टायर्स फटे या कटे तो नहीं हैं। इसके अलावा गाड़ी में लगे एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर आदि को चेक करना बिल्कुल न भूले।