LOADING...
कहीं बाढ़ से प्रभावित कार तो नहीं खरीद रहे आप? इन टिप्स से करें चेक
इन टिप्स से बाढ़ प्रभावित कार का लगाएं पता

कहीं बाढ़ से प्रभावित कार तो नहीं खरीद रहे आप? इन टिप्स से करें चेक

Oct 25, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

अगर आप इन दिनों एक सेकेंड हैंड कार लेने की सोच रहे हैं तो जरा संभल जाइए। बाहर से चमचमाती हुईं कारें भले ही काफी नई दिख रही हों, पर इन दिनों मार्केट में बड़ी संख्या में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई कारों को नया कर पूरे भारत में रिसेल किया जा रहा है। इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इन बाढ़ प्रभावित कारों को पहचान सकते हैं। नीचे देखें टिप्स।

टिप्स #1

कार पर लगे जंग से करें पहचान

कारों के कुछ पार्ट्स में जंग लगना आम बात है, लेकिन अगर ये ज्यादा नजर आये तो यह हो सकता है कि कार लंबे समय से बाढ़ के पानी में खड़ी रही हो। इसके लिए कार के कुछ खास जगहों जैसे बोनट के पास पैनल गैप और बॉडी पर ऊपर वाले पैनल के बीच गैप, कार में बिना पेंट किये गए मेटल जैसे डैश ब्रैकेट के नीचे, बॉडी के नीचे और बोनट जॉइंट पर जंग देखें।

टिप्स #2

पानी और कीचड़ के निशान देखें

अक्सर बाढ़ प्रभावित कारों को रिसेल करते समय उन्हे अच्छी तरह से साफ किया जाता है। यहां तक कि कुछ पार्ट्स को बदल भी दिया जाता है। फिर भी कार के ऐसे पार्ट्स जहां आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता, वहां पानी या कीचड़ के निशान खोजें। इंजन के आसपास या स्पेयर व्हील के लिए हाउसिंग में बूट फ्लोर के नीचे, हेड और टेल-लाइट्स जैसे कुछ ऐसे पार्ट्स हैं जहां कीचड़ के निशान बचे हो सकते हैं।

Advertisement

टिप्स #3

पेंट कलर बताएगा कार का हाल

कार के एक्सटिरीयर से पानी के दाग छुपाने के लिए इसे अच्छी तरह से वॉश या फिर से पेंट किया जा सकता है, पर डैश के पीछे और ग्लोवबॉक्स के अंदर के हाल से इसका पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा अपहोल्स्ट्री के रंग बदलने या धुंधला होने के संकेतों को भी देखें। ऊपरी और निचले सीट अपहोल्स्ट्री का रंग अलग होना इस बात का संकेत है कि कार का आधा हिस्सा पानी में डूबा था।

Advertisement

टिप्स #4

कार की गंध भी बताती है बहुत कुछ

अक्सर रिसेल के दौरान केबिन से आती सीलन या कीचड़ की बदबू को हटाने के लिए कार फ्रेशनर का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए, अगर कार खरीदने के दौरान इसके केबिन से कुछ ज्यादा ही फ्रेशनर की खुशबू आए तो सावधान हो जाइए। इसके लिए आप कंप्रेसर या ब्लोअर या फिर AC ऑन करके इससे आने वाली महक से इसका पता लगा सकते है। अगर महक नम या मटमैली आए तो इसे बिल्कुल न खरीदें।

टिप्स #5

ड्रेन प्लग पर रखें खास नजर

ड्रेन प्लग का इस्तेमाल गाड़ी के अंदर से पानी निकालने के लिए किया जाता है। ये अक्सर गाड़ी के फ्लोर पर और इसके दरवाजों पर होते हैं। इसलिए फ्लोर के बोर्ड और दरवाजों के नीचे उपयोग किए गए रबर ड्रेन-प्लग को ध्यान से जांचे। अगर ये हाल ही में निकले हुए दिखते हैं तो इसका मतलब है कि गाड़ी के अंदर से पानी को निकाला गया है। ऐसे में जांचने के लिए किसी मैकेनिक की मदद ली जा सकती है।

Advertisement