इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने कसी कमर, सालाना 50,000 यूनिट्स बनाने का लक्ष्य
नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने को तैयार है। टाटा ने एक साल के भीतर 50,000 EV का उत्पादन करने की योजना बनाई है। कंपनी ने TPG कैपिटल से अरबों डॉलर की फंडिग ली है और मॉडलों की एक नई रेंज भी तैयार कर ली है। आपको बता दें कि भारत में EV बाजार जोर पर है। बीते महीने इस सेगमेंट ने 240 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।
आने वाले सालों में 1.5 लाख यूनिट्स तक बढ़ सकता उत्पादन
कंपनी ने अपने वेंडरों को बताया है कि वह इस साल 50,000 यूनिट्स और आने वाले सालों में 1.2 लाख से 1.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन करेगी। अनुमान है कि अगर टाटा इस लक्ष्य को पूरा कर लेती है, तो EV व्यवसाय में वित्तीय वर्ष 2023 में टाटा मोटर्स को 5,000 करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है। इस तरह टाटा आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में मजबूत दावेदार बन सकती है।
कंपनी ने कही यह बात
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स एंड टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के MD शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी नए शहरों में विस्तार करती रहेगी और लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए नए उत्पादों को शामिल करेगी। चंद्रा ने आगे बताया कि कंपनी हर साल अलग-अलग रेंज में एक या दो कारें लॉन्च करेगी। आज नेक्सन कंपनी की मुख्य कार है और आने वाले समय में इसके ऊपर और नीचे के सेगमेंट में नई कारें आएंगी।
बाजार में मौजूद हैं टाटा की ये इलेक्ट्रिक कारें
वर्तमान में टाटा मोटर्स भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी बढ़त बनाए हुए है। ब्रांड के पास वर्तमान में अपने लाइनअप में केवल दो इलेक्ट्रिक वाहन नेक्सन EV और टिगोर EV है। इसके अलावा कई EV पाइपलाइन में भी हैं। टाटा अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन के इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है। उसके बाद पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन के भी आने की उम्मीद है। इनके अलावा टाटा इन मॉडल्स के CNG विकल्पों पर भी काम कर रही है।
नई लॉन्चिंग से आएंगे नए खरीदार
टाटा अगले 12 से 18 महीनों में 10 लाख रुपये से कम रेंज में तीन किफायती इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी पंच SUV और अल्ट्रोज हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन को कम कीमत पर लाने के लिए तैयार है। जिससे अगले दो सालों में नए खरीदार आने की उम्मीद है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों में फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज वाले विकल्प को पेश करने की भी उम्मीद है।
EV सेगमेंट में टाटा ने की जबरदस्त बिक्री
टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में दिसंबर में जबरदस्त उछाल देखी गई। पहली बार इस सेगमेंट ने 2,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार किया। कंपनी ने दिसंबर में कुल 2,255 EVs की बिक्री की, जो दिसंबर, 2020 में की गई 418 यूनिट्स बिक्री से 439 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, अगर महीने-दर-महीने बिक्री की बात करें तो टाटा ने नवंबर, 2021 में कुल 1,751 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की, जो दिसंबर, 2021 की बिक्री से 29 प्रतिशत कम है।