टर्बो इंजन वाली कार में इन बातों का रखें ख्याल, परफॉर्मेंस में नहीं होगी कमी
आजकल ज्यादातर कारें टर्बो चार्ज्ड इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध होती हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियां नई कारों को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर रही हैं। इसकी मदद से इंजन अधिक पावर देता है। इस इंजन के कारण लोगों को ड्राइविंग करते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। वहीं कुछ लोगों की लापरवाही के कारण टर्बोचार्ज्ड इंजन जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा इसका ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए हमने यहां टिप्स दी हैं।
स्टार्ट करने के तुरंत बाद पिकअप न दें
अगर कार में टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है और उसका काफी दिन से इस्तेमाल नहीं हुआ है तो उसे स्टार्ट करने के बाद कभी भी एकदम से पिकअप न दें। थोड़ी देर इंतजार करें ताकि इंजन ऑयल चैंबर तक पहुंच सके। कार स्टार्ट करते ही पिकअप देने से टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली कारों को नुकसान पहुंच सकता है। टर्बोचार्ज्ड इंजन को ठीक से काम करने के लिए सही मात्रा में इंजन ऑयल की जरूरत होती है।
कार बंद करने से पहले कम RPM पर चलाएं
टर्बोचार्ज्ड इंजन कंप्रेस्ड हवा पर काम करता हैं। गर्म हवा और ज्यादा घूमने के कारण इंजन में दिया गया टर्बोचार्जर काफी गर्म हो जाता है। जिस कारण इंजन ऑयल जलता है उसकी परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही गर्म हवा टर्बो चार्जर के अंदर रह जाने से उसकी क्षमता कम हो जाती है। इसलिए कार बंद करने से पहले किलोमीटर तर कार को कम रेव्यूलेशन पर मिनट (RPM) पर न चलाएं।
गति और गियर का रखें
आम इंजन वाली कारें कम RPM पर अधिक माइलेज देती हैं। वहीं टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली कारों के साथ ऐसा नहीं होता है। इन्हें कम रफ्तार में चलाने पर इंजन की परफोर्मेंस पर असर पड़ता है। यह जीतनी तेज घूमेगा। उतनी ही हवा खींचेगा और ऐसी तभी होगा, जब कार अधिक RPM पर चलेगी। ठंडे इंजन पर RPM कम रखें, लेकिन इंजन गर्म होने पर RPM कम रखने पर वह अपनी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाएगा।
ईंधन का रखें ध्यान
टर्बोचार्ज्ड इंजन को सालों-साल अच्छी कंडीशन में रखने के लिए अच्छे ईंधन की जरूरत होती है। गंदा और मिलाबटी तेल न सिर्फ इंजन को खराब कर सकता है बल्कि उसकी परफोर्मेंस पर भी असर डालता है। हालांकि, मिलाबटी ईंधन सभी इंजनों के लिए खराब होता है, लेकिन टर्बोचार्ज्ड इंजन के लिए यह अधिक खतरनाक होता है। इस कारण अगर आपकी कार में टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है तो इन बातों का खास ध्यान रखें।