जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी टोयोटा की ये बेहतरीन गाड़ियां
क्या है खबर?
टोयोटा मोटर कंपनी को भारतीय बाजार में अच्छी सफलता मिली है।
अपने ग्राहक के इसी भरोसे को बरकरार रखने के लिए जापान की दिग्गज कार निर्माता टोयोटा भारत में मौजूद अपनी लाइन-अप में कुछ और वाहनों को जोड़ने की योजना बना रही है, जिसमें कुछ नई कारें और कुछ मारुति की मौजूदा कारों के रीबैज वेरिएंट शामिल हैं।
आज हम बात करेंगे भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाले टोयोटा की कुछ नई गाड़ियों के बारे में।
#1
टोयोटा रुमियन: कीमत लगभग 7.96 लाख रुपये से शुरू
दिग्गज ऑटोमेकर टोयोटा ने इस हफ्ते की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी बाजार में अपनी मल्टी परपज कार रुमियन को लॉन्च किया था और आने वाले कुछ महीनों में इसे भारत में भी लॉन्च किया जायेगा।
टोयोटा की रुमियन मारुति सुजुकी एर्टिगा का रीबैज वर्जन है।
टोयोटा रुमियन में BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#2
टोयोटा बेल्टा: कीमत 9.16 लाख से 14.60 लाख रुपये के बीच
टोयोटा मारुति सियाज के रिबैज वर्जन बेल्टा (Belta) मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
यह कार कंपनी की हाल ही में बंद हुई यारिस (Yaris) सेडान को रिप्लेस करेगी।
टोयोटा बेल्टा में BS6-मानकों को पूरा करने वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध हो सकता है जो 103hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह कार भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई वर्ना और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
#3
नई टोयोटा अर्बन क्रूजर: कीमत 8.62 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा अर्बन क्रूजर की डिजाइन की बात करें तो कार में क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, और डिजाइनर 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इस SUV में क्रूज़ कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डुअल एयरबैग और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है।
कार में BS6 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 103.2hp की पावर और 138Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
#4
टोयोटा RAV4: अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये
टोयोटा की अपकमिंग SUV RAV4 को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
2021 टोयोटा RAV4, टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
इसमें मस्कुलर बोनट के साथ-साथ ब्लैक आउट मल्टी स्लेट ग्रिल, एक बड़ा एयर डेम और स्वेप्ट बैक LED हेडलैम्प्स लगाई गयी हैं।
टोयोटा RAV4 में 2.5 लीटर का नेचुरल एस्परेटेड इंजन दिया जाएगा, जो 222bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा।