इन कारों पर स्टेट बैंक दे रहा है 100 प्रतिशत लोन, जानिये पूरी योजना
नई कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कार लोन की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आपकी मदद देश के सबसे बड़े बैंक SBI की नई योजना कर सकती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक के साथ ग्रैंड i10 और ऑरा के CNG मॉडल पर 100 प्रतिशत लोन का विकल्प लेकर आया है। यह योजना बढ़ती महंगाई के दौर में कार खरीदारों को प्रोत्साहन देगी।
इस लोन योजना से जुड़ी कुछ खास बातें
SBI के इस लोन की खास बात यह है कि यह 100 प्रतिशत लोन कार की ऑन-रोड कीमत पर दिया जाएगा। इसमें रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन और एक साल का बीमा कवर होगा। इससे कार खरीदार को अपनी जेब से भुगतान करने की कोई चिंता नहीं करनी होगी। इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लगेगा। यह योजना SBI की सभी प्रकार की कार लोन योजनाओं को कवर करती है जैसे नई कार लोन, NRI कार लोन, आदि।
क्या हैं इस योजना को लाने के कारण?
संभवत: यह निर्णय कार लोन की ब्याज दर में वृद्धि के कारण आने वाली गिरावट को रोकने के प्रयासों में एक है। पहले कार लोन की ब्याज दरें लगभग 7 प्रतिशत थीं, और अब यह लगभग 7.5 प्रतिशत हो गई हैं। अगर रेपो रेट में और बढ़ोतरी होती है तो कार लोन की दरें और भी बढ़ने की उम्मीद है। संभव है कि SBI की अगुवाई में अन्य बैंक भी जल्द ही इसी तरह की योजनाएं शुरू कर सकते हैं।
किनके लिए है यह योजना, कौन उठा सकता है फायदा?
अपनी 100 प्रतिशत लोन योजना के साथ SBI उन खरीदार वर्गों को लक्षित कर रहा है जिनसे लोन वापसी में मुश्किल नहीं होती। वेतनभोगी वर्ग में जो इस योजना के लिए पात्र हैं उनमें राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/निगमों और अन्य प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के कर्मचारी शामिल हैं। निजी क्षेत्र में केवल AA और उससे ऊपर रेटिंग वाली कंपनियों के कर्मचारी ही पात्र होंगे। यह विशेष योजना 31 अक्टूबर, 2022 तक उपलब्ध रहेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
सरकारी उपक्रमों से सेवानिवृत्त पेंशनभोगी भी SBI की 100 प्रतिशत लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। डॉक्टर, CA, अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर लोग भी इस योजना के पात्र हैं। हालांकि, सभी पात्र लोगों के लिए सिबिल स्कोर 721 या उससे अधिक होना चाहिए।