
गर्मियों में घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग तो ऐसे तैयार करें अपनी कार
क्या है खबर?
गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में आप सभी अपने हिसाब से इन छुट्टियों (Summer Holidays) को बिताने वाले होंगे। कुछ लोग इस दौरान कार से कहीं घूमने की तैयारी भी कर रहे होंगे।
अगर आप अपनी कार से कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो अपने कार को अच्छे से तैयार कर लें। ऐसा करने से आपकी कार खराब नहीं होगी और आप यात्रा के भी मजे ले पाएंगे।
जानकारी
हेडलाइट्स और टेललाइट्स का रखें ध्यान
अगर आप गर्मियों के मौसम में कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कार की हेडलाइट्स और टेललाइट्स की जांच जरूर करवाएं। अक्सर बाहर घूमते समय रात में गाड़ी चलानी पड़ जाती है और ऐसे में खराब लाइट्स आपको परेशान कर सकते हैं।
#2
AC की जांच जरूर करवाएं
गर्मियों में कार से घूमते समय सबसे ज्यादा जरूरत एयर कंडिशनर (AC) की पड़ती है। कार में बिना AC के लंबी यात्रा करना काफी परेशानी भरा हो सकता है।
इसलिए ट्रिप प्लान करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि कार की AC ठीक से काम कर रही है या नहीं।
अगर कूलिंग में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो तुरंत मैकेनिक से इसकी जांच करवाएं और अगर AC गैस कम है तो तुरंत इसे भरवा लें।
#3
कूलेंट की जांच करें
इंजन कार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए कहीं भी यात्रा पर निकलने से पहले इंजन की जांच जरूर करवाएं और किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो तुरंत इसे ठीक करवाएं।
यात्रा पर निकलने से पहले कूलेंट के स्तर की जांच जरूर करवा लें। यह इंजन को ठंडा रखता है और अगर यह कम हो गया तो इंजन गरम हो सकता है जिससे आपको परेशानी हो सकती है।
#4
बैटरी और इंजन ऑयल की जाँच भी है जरूरी
गर्मियों में घूमने से पहले कार की बैटरी की भी जांच करवा लें। रिपोर्ट्स की मानें तो गर्मायों में कार की बैटरी जल्द ही डिस्चार्ज हो जाती है और इसका परफॉरमेंस भी गिर जाता है। ऐसे में आपको गाड़ी स्टार्ट करने में परेशानी हो सकती है।
वहीं, हो सके तो इंजन ऑयल को भी बदलवा लें। ऐसा करने से आपकी कार बेहतर परफॉर्म करेगी और आपको ड्राइविंग में भी खूब मजा आएगा।
जानकारी
कार के टायरों में रखे भरपूर हवा
यात्रा पर निकलने से पहले कार के टायर की जांच करवा लें। अगर इनमें हवा कम है तो इसे भरवा लेने में ही समझदारी है। अगर आपके कार में ट्यूबलेस टायर है तो इनमें पंक्चर की भी जांच करवा लें।