सितंबर में इन सब-कॉम्पैक्ट SUV को मिले हैं सबसे ज्यादा खरीदार
क्या है खबर?
भारत में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई लोकप्रिय कारों को लॉन्च किया गया है।
पिछले महीने गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है और SUV गाड़ियों ने पिछले महीने कुल कारों की बिक्री में लगभग 18 प्रतिशत का योगदान दिया है।
ऐसे में आइये जानते हैं सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच सब-कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में।
#1
टाटा नेक्सन
पिछले महीने टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन SUV के बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़त हासिल करते हुए 9,211 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।
टाटा नेक्सन को ग्लॉसी पेंट वर्क, स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर बोनट, और स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है।
इस कार में 1499cc का इंजन दिया गया है जो 108.5 bhp की पावर जनरेट करती है।
नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
#2
हुंडई वेन्यू
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा हुंडई की SUV बिकती हैं, कंपनी की क्रेटा कार काफी अधिक लोकप्रिय रही। लेकिन पिछले महीने हुंडई ने अपनी वेन्यू कार के 7,924 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
हुंडई वेन्यू में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट इंजन भी मौजूद है जो 119hp की पावर और 172Nm का टार्क जनरेट कराता है।
भारत में की कीमत 6.99 लाख रुपये से 11.68 लाख रुपये के बीच है।
#3
किआ सोनेट
किआ इंडिया ने लॉन्च होने के महज एक साल के भीतर सोनेट की एक लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लिया है। वहीं, पिछले महीनें इसकी 4,454 यूनिट्स की बिक्री हुई।
किआ सोनेट में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 117bhp की पावर और 172 Nm का टार्क जनरेट करता है।
किआ सोनेट के बेस मॉडल की कीमत 6.89 लाख और इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.55 लाख रुपये है।
#4
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा की छोटी SUV XUV300 को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है।
पिछले महीने भारतीय खरीदारों की यह चौथी पसंद रही।
महिंद्रा ने पिछले महीने XUV 300 की 3,693 यूनिट्स की बिक्री दर्ज किया है।
1.5 लीटर का डीजल इंजन करीब 115bhp की पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करता है।
भारत मे इस कार की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.46 लाख रुपये रखी गयी है।
#5
निसान मैग्नाइट
भारत में निसान मैग्नाइट की खूब डिमांड हो रही है और यही वजह है कि यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 SUV में पांचवें स्थान पर आई है। पिछले महीने इस कार की 2,330 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
कार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 72hp की पावर और 96Nm का टार्क जनरेट करता है।
निसान मैग्नाइट के बेस-एंड XE वेरिएंट की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू है।